लाइव

UP News Today Live: केंद्रीय मंत्री के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों ने यूं की फेल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

FotoJet-2024-01-18T085729.084-1536x864
FotoJet-2024-01-18T085729.084-1536x864
social share
google news

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 04:55 PM • 18 Jan 2024

    केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपहरण की कोशिश, सुरक्षा कर्मियों ने यूं की फेल

    लखनऊ में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Niranjan Jyoti News) का अपहरण करने की कोशिश की गई है. गनीमत ये रही की जिस वक्त केंद्रीय मंत्री का अपहरण करने की कोशिश की गई, उस समय वह खुद गाड़ी में मौजूद नहीं थीं.  ये खबर विस्तार से पढ़े यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
  • 10:36 AM • 18 Jan 2024

    \\\\\\\'हिंदू भाई इस बात का फेसला करें कि श्री राम चंद्र जी...\\\\\\\'

    मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा, "श्री राम चंद्र जी का इतना बड़ा स्टेट्स है. क्या हमें उनके नाम को वोट के लिए इस्तेमाल करना चाहिए? हिंदू भाई इस बात का फेसला करें कि श्री राम चंद्र जी को इन छोटी-छोटी चीजों मे लाकर उनके डेकोरम के खिलाफ हम काम कर रहे है या उनकी इज्जत कर रहे हैं?
  • 10:36 AM • 18 Jan 2024

    योगी सरकार ने गन्ना किसानों को दी ये सौगात

    कुछ महीनों के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को गन्ने के लिए राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया. इस संबंध में निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद बैठक में लिया गया. चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि गन्ने के दाम में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. अगेती किस्म की कीमत अब 370 रुपये प्रति क्विंटल होगी जबकि सामान्य किस्म का दाम 360 रुपये होगा.
  • 09:28 AM • 18 Jan 2024

    2 अलग-अलग मुठभेड़ में 8 बदमाशों को लगी गोली

    उत्तर प्रदेश के चंदौली में आधी रात के बाद हुई पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ के बाद सनसनी फैल गई है. जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस की गोली से कुल आठ बदमाश घायल हुए हैं. गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश शाहजहांपुर जनपद के रहने वाले हैं, जो शातिर किस्म के डकैत बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, इन दोनों मुठभेड़ में कुछ बदमाश मौका पाकर फरार भी हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
follow whatsapp

ADVERTISEMENT