लाइव
UP News Today Live: पशुओं को जहर देकर मारते थे ये लोग, फिर ढाबों में जाकर करते थे ये कांड:
UP Latest News: 13 जनवरी, 2024 को पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 04:15 PM • 13 Jan 2024
- 02:59 PM • 13 Jan 2024
पश्चिम बंगाल में पीटे गए UP के साधु कौन हैं?
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में उत्तर प्रदेश के साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां गंगासागर मेला चल रहा है. इस मेले में पहुंचे यूपी के तीन साधुओं के साथ स्थानीय लोगों ने मारपीट कर दी. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तीनों साधुओं को अपहरण करने वाला समझ लिया था, जिसके बाद उनपर हमला किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को भीड़ से बचाया और फिर सभी को थाने लाया गया. मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं.... - 02:59 PM • 13 Jan 2024
हापुड़ पुलिस ने उजागर किया बदमाशी का नया खेल
अगर आप भी पश्चिम यूपी या दिल्ली एनसीआर के ढाबों पर नॉनवेज खाते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल ये खबर सीधे आपकी सेहत और जान से जुड़ी हुई है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मुनाफे के लिए पशुओं को मारकर उनका मीट मार्केट और ढाबों में सप्लाई किया करता था. यहां चौंकाने वाली बात ये भी है कि ये गिरोह पशुओं को जहर देकर मारता था और फिर उनका ही मांस ढाबों और दुकानों में सप्लाई कर देता था. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं.... - 01:13 PM • 13 Jan 2024
23 दिन से बच्ची को खोज रही थी पुलिस, अब मासूम का सिर लेकर गांव में पहुंचा कुत्ता
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक मासूम बच्ची 23 दिन पहले गायब हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने भी बच्ची को खोजने की कोशिश की. करीब 11 थानों की पुलिस बच्ची को खोजने में लगी. मगर बच्ची का कुछ पता नहीं चला. परिजन भी मासूम को खोजते रहे, लेकिन हर किसी के हाथ मायूसी ही लगी. तभी एक कुत्ते ने हमीरपुर पुलिस की कार्य प्रणाली पर ऐसे सवाल खड़े कर दिए, जिसका सवाब देना पुलिस के लिए अब भारी पड़ रहा है. यहां क्लिक करके विस्तार से पढे़ं....
ADVERTISEMENT