लाइव
UP News Today Live: प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन राम लला का बदला स्वरूप, सामने आई नई तस्वीर
UP Latest News: 23 जनवरी, 2024 को रामनगरी अयोध्या समेत पूरे उत्तर प्रदेश में क्या कुछ घट रहा है, उसकी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. यह लाइव ब्लॉग आपको बलिया से बागपत और बहराइच से ललितपुर तक जोड़कर रखेगा. उत्तर प्रदेश के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहें यूपी तक के साथ.
ADVERTISEMENT

GEiEQ7obcAAPBIU
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 08:41 PM • 23 Jan 2024
प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन राम लला का बदला स्वरूप
प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन राम लला का स्वरूप बदल गया है. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राम लला के कपड़े बदले गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम लला ने पीले रंग के कपड़े पहने थे जिसे मंगलवार को बदलकर लाल रंग का कर दिया गया है. यहां क्लिक करके देखें तस्वीरें - 04:30 PM • 23 Jan 2024
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ तो अचानक पहुंचे सीएम योगी, सुरक्षा का लिया जायजा
रामलला के दर्शन के लिए सुबह से ही भारी भीड़ पहुंची हुई है. भारी भीड़ से हुई अव्यवस्था के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अयोध्या में मोर्चा संभाला है. - 03:17 PM • 23 Jan 2024
राम मंदिर में उमड़ी भीड़ तो योगी सरकार के इन दो अधिकारियों ने किया ये काम
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. अयोध्या में जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह से व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. भक्तों के सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं. - 03:17 PM • 23 Jan 2024
रामलला के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ तो नींद से जाएगा प्रशासन, अब किया ये इंतजाम
23 जनवरी की सुबह से अयोध्या में राम मंदिर दर्शन के लिए जुटी भारी भीड़ से अव्यवस्था फैल गई. इस अव्यवस्था को सुधारने के लिए अयोध्या प्रशासन ने तीन स्तरीय सुरक्षा तैनात की है. अभी पहले लाइन पर अयोध्या पुलिस, दूसरी लाइन पर एसएसबी के जवान और तीसरी लाइन पर रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई है. - 03:09 PM • 23 Jan 2024
22 जनवरी को PM मोदी ने जब अपना उपवास तोड़ा, तब उन्होंने किस चीज को किया ग्रहण
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का उपवास तुड़वाने वाले स्वामी गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा, "...हमें उन्हें पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदों के साथ शहद देना था. लेकिन उन्होंने मुझसे भगवान श्री राम का 'चरणामृत' देने के लिए अलग से कहा. उस वक्त मेरे मन में माता का वात्सल्य जग गया. मैं उनकी माता को बहुत अच्छी तरह से जानता रहा हूं. मेरे अंदर उस समय मातृत्व का भाव था. - 02:31 PM • 23 Jan 2024
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पर लगी रोक?
अयोध्या में रामलला के दर्शन रोकने की खबर को पुलिस ने गलत बताया है. अयोध्या पुलिस ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है. #ayodhyapolice इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है. #UPPolice" - 01:39 PM • 23 Jan 2024
राम मंदिर के लिए भारी भीड़ आने पर पुलिस ने की ये अपील
अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पर लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया, "लोगों से अनुरोध है कि वे धैर्य न खोएं. लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. सभी के दर्शन होंगे...भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी न हो." - 01:23 PM • 23 Jan 2024
राम मंदिर में बाहुबली राजा भैया ने अचानक छुए सीएम योगी के पैर
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. सोमवार को जनसत्ता दल के प्रमुख और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. राम मंदिर में राजा भैया यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अचानक टकरा गए और फिर उसके बाद जो कुछ हुआ वो चौंकाने वाला था. विस्तार से पढ़ें और देखें वीडियो - 12:46 PM • 23 Jan 2024
गुजरात के इस कारोबारी ने रामलला के लिए दान में दिया 11 करोड़ रुपये का मुकुट
गुजरात के इस कारोबारी ने रामलला के लिए दान में दिया 11 करोड़ रुपये का मुकुट आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने भगवान श्री राम के मंदिर के लिए सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने 11 करोड़ रुपये की कीमत का एक मुकुट दान किया है. मुकुट दान करने के लिए डायमंड कारोबारी अपने परिवार समेत खुद अयोध्या धाम राम मंदिर पहुंचे थे. सूरत के डायमंड कारोबारी मुकेश पटेल ने अपनी ग्रीन लैब डायमंड कंपनी में ही सोना, डायमंड, और नीलम जड़ित कुल 6 किलो वजन वाला भगवान रामलला के लिए मुकुट तैयार करवाया था. - 12:07 PM • 23 Jan 2024
रामलला की मूर्ति बनाने में श्याम रंग की कृष्ण शिला का ही इस्तेमाल क्यों किया गया?
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति 'कृष्ण शिला' से बनाई गई है. पत्थर का यह रंग भगवान श्री कृष्ण के श्याम रंग के सबसे करीब है. आपको बता दें कि खदानों से लाए जाते समय यह पत्थर नरम होता है, लेकिन कुछ सालों बाद यह पत्थर कठोर हो जाता है. कृष्ण शिला पर दूध, एसिड, धूल या अग्नि का प्रभाव नहीं होता है. - 12:07 PM • 23 Jan 2024
अयोध्या राम मंदिर को लेकर क्रिकेटर युवराज सिंह ने कही ये बात
अयोध्या के राम मंदिर को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा, "आज अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन के साथ एक स्मारकीय और ऐतिहासिक क्षण है. यह मंदिर न केवल हमारी समृद्ध विरासत और आस्था का प्रतीक बने, बल्कि हम सभी में एकता और शक्ति को भी प्रेरित करे! जये श्री राम 🙏" - 11:48 AM • 23 Jan 2024
अमिताभ बच्चन ने किए रामलला के दर्शन, कही ये बात
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. उन्होंने X पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह रामलला के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर पोस्ट कर उन्होंने कहा, "बोल सिया पति रामचंद्र की जय 🚩" - 11:23 AM • 23 Jan 2024
आम श्रद्धालु दिन में कितनी बार कर सकेंगे रामलला के दर्शन?
अयोध्या में राम मंदिर के कपाट मंगलवार को आम जनता के लिए खोल दिए गए. एक दिन पहले यानी 22 जनवरी को इस नवनिर्मित मंदिर में रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ की गई. दीवानगी आलम यह है कि स्थानीय और अन्य राज्य के लोगों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु सोमवार देर रात को ही मंदिर परिसर की ओर जाने वाले राम पथ पर मुख्य द्वार के पास एकत्रित हो गए थे. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल है कि राम मंदिर में रामलला के दर्शन का क्या समय होगा. आइए आपको खबर में आगे इसकी विस्तार से जानकारी देते हैं. विस्तार से पढ़ें - 11:23 AM • 23 Jan 2024
मैंने कई रात जागकर मूर्ति पर बारीकी से काम किया: अरुण योगीराज
अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में स्थापित ‘रामलला’ की मूर्ति को बनाने वाले मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने सोमवार को कहा कि वह खुद को पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानते हैं और मानते हैं कि भगवान राम ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना. अरुण ने कहा, "मैंने कई रात जागकर मूर्ति पर बारीकी से काम किया क्योंकि ऐसा करना आवश्यक था. मुझे लगता है कि मैं पृथ्वी पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं और आज मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है." - 10:40 AM • 23 Jan 2024
पीएम मोदी ने शेयर कर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को अयोध्या के मंदिर में रामलला की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया और लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया. वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को एक प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी एक वीडियो शेयर कर कहा, "कल, 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा." - 10:20 AM • 23 Jan 2024
राम मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं. शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए. पीएम मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के लिए राम मंदिर खोल दिया गया है. बता दें कि आज सुबह राम मंदिर के बाहर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. देखें वीडियो.