उत्तर प्रदेश में छह करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लगीं
उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को छह करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है. एक बयान…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश ने मंगलवार को छह करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली है. एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है.
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 98 हजार 784 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं. प्रदेश में अब तक कुल 17 करोड़ 94 लाख एक हजार 151 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
बयान के मुताबिक, प्रदेश में टीकाकरण योग्य आयु वर्ग में आने वाले करीब 81% लोगों को टीके की पहली डोज लगाने की उल्लेखनीय उपलब्धि भी हासिल की है.
कोरोना की नई किस्म ‘ओमिक्रॉन’ के मद्देनजर सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण अभियान को और तेज कर दिया है.
प्रदेश में रोजाना डेढ़ से दो लाख नमूनों की कोविड जांच की जा रही है. प्रदेश में अब तक आठ करोड़ 98 लाख 34 हजार 11 नमूने जांचे जा चुके हैं. प्रदेश में इस वक्त कोविड-19 से संक्रमित होने की दर 0.01% है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों ने घर के अंदर चोरी छिपे वैक्सीन लगवा ली होगी: CM योगी
ADVERTISEMENT