अयोध्या में होगी अभेद्य सुरक्षा, नए हथियार खरीदेगी यूपी पुलिस, ऐसा है प्लान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ayodhya News: श्री राम की जन्मभूमि (Ram Mandir) और मंदिरों की नगरी अयोध्या की अभेद्य सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस 77 करोड़ रुपये के अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण, हथियार और अन्य सामग्री खरीदेगी. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा ने यह जानकारी दी. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शनिवार को पहुंचे आरके विश्वकर्मा ने पुलिस लाइंस में कहा कि अगले साल राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में आने वालों की भीड़ वर्तमान के मुकाबले चार से पांच गुना बढ़ने की उम्मीद है.

खरीदे जाएंगे नए हथियार

उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख आरके विश्वकर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग दक्षिण भारतीय राज्यों से भी अयोध्या आते हैं. उन्होंने कहा कि बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए 77 करोड़ रुपये की लागत से सुरक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे, जिसमें स्वचालित शॉट गन, बुलेट प्रूफ जैकेट, निगरानी उपकरण और सरयू नदी में तैनात की जाने वाली बख्तरबंद मोटर बोट आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें – चलता-फिरता होटल है ये ट्रेन, इस लग्जरी ट्रेन से करिए काशी और अयोध्या की सैर

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीजीपी ने अपने दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की तैनाती की समीक्षा की और बेहतर सुरक्षा-व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT