नए सर्वे में अखिलेश को बुंदेलखंड में बढ़त तो BJP को अवध में, जानें पूरे प्रदेश का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज और सी वोटर का नया सर्वे सामने आया है. आपको बता दें कि सी वोटर हर सप्ताह यूपी के लोगों का मिजाज भांपने के लिए सर्वे कर रहा है. इस वीकली सर्वे को 16 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच किया गया है. इस सर्वे में यूपी के 14 हजार 354 लोगों ने भागीदारी की है.

हालांकि सर्वे के नए आंकड़ों को जानने से पहले ये स्पष्ट करना जरूरी है कि ये महज प्री-पोल सर्वे हैं. ऐसा बिल्कल संभव है कि असल चुनाव परिणाम इनसे अलग हों.

जानिए सर्वे के हिसाब से यूपी में किस पार्टी को कितने वोट

सी वोटर के ताजातरीन वीकली सर्वे में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन अन्य दलों से आगे नजर आ रहा है. इस हफ्ते के सर्वे में बीजेपी प्लस को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. 18 दिसंबर के सर्वे में बीजेपी गठबंधन के लिए यह अनुमान 40 फीसदी वोटों का था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी गठबंधन को ताजा सर्वे में 34 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. पिछले हफ्ते के सर्वे में भी एसपी प्लस के लिए 34 फीसदी वोटों का ही अनुमान था. यानी समाजवादी पार्टी अपने साथियों के साथ पिछली स्थिति पर बनी हुई है. बीएसपी के लिए ताजा सर्वे में 13 फीसदी और कांग्रेस के लिए 7 फीसदी वोटों का अनुमान बताया गया है. पिछले सर्वे में दोनों दलों को इतने ही वोटों का अनुमान जताया गया था.

अब सवाल यह है कि आखिर बीजेपी प्लस का वोट एक फीसदी बढ़ने की संभावना कहां से बनी है. असल में इस हफ्ते के सर्वे में अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. पिछले हफ्ते के सर्वे में यह आंकड़ा 6 फीसदी का था. यानी अन्य के खाते में जो एक फीसदी वोट कम हुआ है, वह बीजेपी प्लस के खाते में जाता दिखाई दे रहा है.

अखिलेश को बुंदेलखंड में मिली अच्छी बढ़त, बीजेपी गठबंधन घटा पर अभी भी आगे

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव के नेतृत्व में एसपी प्लस को बुंदेलखंड में अच्छी बढ़त दिखी है. हालांकि अभी भी बीजेपी प्लस वोट शेयर के मामले में आगे नजर आ रही है. ताजा सर्वे में एसपी गठबंधन को 33 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.

18 दिसंबर के सर्वे में यह आंकड़ा 29 फीसदी का था. यानी एक हफ्ते में ही एसपी गठबंधन के खाते में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. बीजेपी प्लस को 42 फीसदी वोटों का अनुमान जताया गया है, जो पिछले सर्वे में 43 फीसदी था. यानी बीजेपी गठबंधन को एक फीसदी वोटों का नुकसान है. इसके बावजूद वह एसपी गठबंधन से आगे नजर आ रहा है.

नए सर्वे में बीएसपी को 12 फीसदी वोटों का अनुमान है, जो पिछले हफ्ते 15 फीसदी था. कांग्रेस को 9 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो पिछले हफ्ते के 8 फीसदी से एक फीसदी अधिक है. अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जो पिछले हफ्ते 5 फीसदी था. यानी बुंदेलखंड में बीजेपी, बीएसपी और अन्य के खाते से जो वोट कम होने के संकेत मिले हैं, उनका बड़ा हिस्सा अखिलेश अपने खाते में ले जाते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

अवध में बीजेपी गठबंधन को बढ़त

ताजा सर्वे में अवध में बीजेपी गठबंधन को 43 फीसदी वोटों का अनुमान है. पिछले हफ्ते यह आंकड़ा 42 फीसदी का था. यानी एक फीसदी बढ़त बीजेपी गठबंधन को दिख रही है. वहीं एसपी गठबंधन को ताजा सर्वे में 31 फीसदी वोटों का अनुमान है.

पिछले हफ्ते यानी 18 दिसंबर के सर्वे में एसपी प्लस के लिए यह अनुमान 32 फीसदी का था. यानी अवध में एसपी प्लस को एक फीसदी का झटका लगता दिख रहा है. ताजा सर्वे में बीएसपी को 10 फीसदी और कांग्रेस को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है.

पिछले हफ्ते की तुलना में देखें तो कांग्रेस अपनी पूर्व स्थिति में बनी हुई है, जबकि बीएसपी को एक फीसदी (11 से 10 फीसदी) का नुकसान होता दिख रहा है.

UP चुनाव: नए सर्वे में CM योगी का काम पसंद करने वालों की संख्या में गिरावट, पर लीड बरकरार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT