आजम खान जहरीला भाषण देने के लिए जाने जाते हैं, मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं: केशव
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद उन्होंने एक गोशाला का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री ने यहां भाजपा कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग भी की. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पत्रकार वार्ता की.
पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान उपमुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ हेट स्पीच मामले में आए कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि आजम खान पर आए इस फैसले से हेट स्पीच देने वालों को एक मैसेज जाएगा और लोग इससे बचेंगे.
बता दें कि हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने गुरुवार को आजम खान को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी. शुक्रवार को चुनाव आयोग की संस्तुति पर यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने आजम की विधानसभा सदस्यता खत्म कर रामपुर विधानसभा सीट रिक्त घोषित कर दी.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, “किसी को भी नफरत फैलाने वाले भाषण नहीं देना चाहिए. आजम खान जहरीला भाषण देने के लिए जाने जाते हैं. किसी के बारे में अपशब्द का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस फैसले का मैं स्वागत करता हूं और आशा करता हूं कि इससे लोग सबक लेंगे और भविष्य में लोग नफराती भाषण देने से बचेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
केशव मौर्य ने आगे कहा कि वो एक देश एक चुनाव चाहते हैं. ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत और विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ होना चाहिए. प्रधानमंत्री भी इस बात को कह चुके हैं.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से लगभग 11:00 बजे पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे थे, जहां से वह सीधे विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होना था. उपमुख्यमंत्री यहां से सूरजपुर की गोशाला भी गए, जहां उन्होंने अपने हाथों से गायों को गुड़ खिलाया.
डिप्टी सीएम ने पत्रकार वार्ता के दौरान अन्ना गायों की दुर्दशा पर मिल रही शिकायतों को संज्ञान लेते हुए जांच कमेटी के गठन का आदेश भी दिया है. साथ ही बीते दिनों गोशाला से बीमार गायों को बाहर किए जाने के मामले को संज्ञान लेते हुए उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
अनाथ बच्चों, बुजुर्गों संग डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मनाई दिवाली, देखें तस्वीरें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT