डेंगू से निपटने के लिए हर सरकारी अस्पताल में 10-10 बिस्तर आरक्षित करें: ब्रजेश पाठक

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर शुक्रवार को कहा कि सरकार वर्ष में तीन बार संचारी रोग अभियान चलाती है. इस अभियान से मच्छर जनित रोग में कमी आई है, लेकिन इधर कुछ दिनों से डेंगू के मरीज बढ़े हैं.

सर्किट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में पाठक ने कहा, “हमने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिया है कि जिन मोहल्लों से डेंगू के मामले आ रहे हैं, वहां जांच कराएं और चिकित्सा अधिकारी जरूरत पड़ने पर ऐसे मरीजों को भर्ती करें और हर सरकारी अस्पताल में 10-10 बिस्तर आरक्षित कर डेंगू से निपटने की दिशा में काम करें.”

रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सरकार की योजनाओं का जाना हाल

बच्चों के कफ सिरप के मामले में उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान में बने कफ सिरप को लेकर कुछ आपत्ति आई है. हमने उन सभी कफ सिरप जिनको लेकर विवाद है या जो इस प्रकरण में सामने आए हैं, सभी की जांच कर 24 घंटे के भीतर प्रारंभिक रिपोर्ट और तीन दिन में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “सरकार उत्तर प्रदेश में ऐसे किसी भी कफ सिरप की बिक्री की अनुमति नहीं देगी जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.”

यूपी में नौ माह में डेंगू से सिर्फ एक मरीज की मौत, मलेरिया से एक भी नहीं: ब्रजेश पाठक

प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने संबंधी सवाल पर पाठक ने कहा, “15 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि वे गड्ढायुक्त सड़कों की सूची बनाकर शासन को भेजें, ताकि राशि स्वीकृत कर भेजी जा सके.”

ADVERTISEMENT

मेदांता पहुंचकर ब्रजेश पाठक ने मुलायम सिंह का कुशलक्षेम जाना, रामगोपाल से की मुलाकात

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT