CM योगी ने किया राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला, और भी कई ऐलान किए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31% करने का फैसला लिया है. यह…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28% से बढ़ाकर 31% करने का फैसला लिया है. यह कदम यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सामने आया है. सीएम ऑफिस के मुताबिक, “बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2021 से देय होगा.”
इसके अलावा 15 दिसंबर को ही लखनऊ में आयोजित ग्राम पंचायत सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत सदस्य को भी मानदेय देने का ऐलान किया.
सीएम योगी ने कहा, “ग्राम पंचायत के सदस्य को अब तक कोई मानदेय नहीं मिलता था. अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्रावधान किया जा रहा है. जिस बैठक को आप (ग्राम प्रधान) कराएंगे उसमें ग्राम पंचायत के सदस्य को 100 रुपये प्रति बैठक मिलेगा. साल में कम से कम 12 बैठक करवानी पड़ेंगी.”
उन्होंने कहा, “क्षेत्र पंचायत सदस्य का मानदेय 500 रुपये प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक किया जा रहा है. साल में अधिकतम 6 बैठकें क्षेत्र पंचायत के लिए होंगी.”
सीएम योगी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 1000 रुपये प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक किया जा रहा है, साल में अधिकतम 6 बैठकें करने की व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अध्यक्ष जिला पंचायत , प्रमुख क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान के मानदेय में भी वृद्धि का ऐलान किया.
सीएम योगी ने कहा कि ग्राम प्रधान का मानदेय 3500 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार प्रति माह करने की व्यवस्था प्रदेश सरकार के द्वारा की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रमुख क्षेत्र पंचायत का मानदेय अब 9800 रुपये से बढ़ाकर 11,300 रुपये किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अध्यक्ष जिला पंचायत का मानदेय अब 14 हजार से बढ़ाकर 15, 500 रुपये होगा.
हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, योगी-अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT