UP Budget 2023: यूपी में योगी सरकार बिछाएगी सड़कों का जाल, बजट में दिया इतना पैसा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Budget 2023: यूपी में योगी सरकार बिछाएगी सड़कों का जाल, बजट में दिया इतना पैसा
UP Budget 2023: यूपी में योगी सरकार बिछाएगी सड़कों का जाल, बजट में दिया इतना पैसा
social share
google news

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. ये योगी सरकार 2.0 का दूसरा बजट है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) 2017 में आई योगी सरकार का 7वां बजट पेश किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे आम बजट में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने एक्सप्रेस-वे विस्तार, एयरपोर्ट, कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष फोकस किया है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान एक्सप्रेस-वे विस्तार और सड़क परियोजनाओं के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने बताया कि मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे लगभग 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसका बजट लगभग 36230 करोड़ रुपये है. बजट में झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे की नई परियोजनाओं के प्रारम्भिक चरण हेतु 235 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

  • बजट में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेन्स कॉरिडोर परियोजना के लिए 550 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किए जाने हेतु 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान बताया कि प्रदेश के 60.397 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को गड्ढामुक्त और 14,144 किलोमीटर लंबाई के मार्गों को नवीनीकृत किया गया.
  • उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2022 -2023 में प्रदेश के 60.397 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को गड्ढामुक्त किया गया.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पांच लाख रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से प्रदेश में बनाये जा रहे एक्सप्रेसवेज के किनारे औद्योगिक गलियारों के सृजन का निर्णय लिया गया है. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ प्रदेश में औद्योगिक विकास का वातावरण बनेगा, जिससे भविष्य में और अधिक विकारा के रास्ते खुलेगें.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि सड़कों और सेतुओं के निर्माण हेतु 21159 करोड़ 62 लाख रूपए प्रस्तावित हैं.
  • बजट में कहा गया कि कृषि सुविधाओं हेतु पुलों एवं सड़कों के कार्य के लिये 3473 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों हेतु 1525 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
  • वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट भाषण के दौरान राज्य राजमार्गों के चौड़ीकरण- सुदृढीकरण और नये कार्यो के लिए 2588 करोड़ 80 लाख रूपए का ऐलान किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT