फिल्म शूटिंग के लिए UP बना सबसे अनुकूल राज्य, अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में मिला अवॉर्ड
गोवा में आयोजित भारत के 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह-2021 में उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार प्रदान…
ADVERTISEMENT
गोवा में आयोजित भारत के 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह-2021 में उत्तर प्रदेश को फिल्म शूटिंग के लिए देश के सबसे अनुकूल राज्य का पुरस्कार प्रदान किया गया है.
रविवार की शाम जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने 52वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के समापन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने यह पुरस्कार प्राप्त किया.
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सहगल ने कहा,
“मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार इस परियोजना के पास 1,000 एकड़ क्षेत्रफल पर फिल्म सिटी का विकास कर रही है. इस फिल्म सिटी में प्री-प्रोडक्शन, पोस्ट-प्रोडक्शन, शूटिंग समेत फिल्म निर्माण से संबंधित सभी जरूरी सुविधाओं को एक छत के नीचे देने का प्रयास किया गया है.”
नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव (सूचना)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि फिल्म सिटी में 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश अनुमानित है. सहगल ने फिल्म प्रोडक्शन हाउसेज को फिल्म सिटी में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया प्रचलित की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिल्म सिटी में भूमि के लिए प्रदेश सरकार कोई धनराशि नहीं लेगी, बल्कि जमीन को लाइसेंस पर देने की व्यवस्था की जाएगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: PM की किसानों, पश्चिमी यूपी को साधने की कोशिश, दिया चुनावी संदेश
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT