जोशीमठ जैसा संकट! बागपत के कई मकानों में दरार, लोगों में दहशत, जिलाधिकारी ने किया ये दावा

दुष्यंत त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तराखंड के जोशीमठ की तरह बागपत में ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन द्वारा कराई जांच कराई गई है. जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है.

शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आने के मामले में जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं. कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है.’’

उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो.

उन्होंने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं। फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मोहल्ले में जमीन धंसने से मकानों में दरार आने पर परिवारों में दहशत का माहौल है.मकानों में आईं दरारें लगातार बढ़ रही हैं. हर समय हादसे के डर के साये में यहां के लोग जी रहे हैं. लाखों रुपये का नुकसान होने की भी आशंका है. कई मकान ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं, जिन्हें गिरा कर नव निर्माण कराना पड़ेगा.

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आ गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा दरार आने वाले मकानों का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए गये थे.

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने बताया कि ठाकुरद्वारा मोहल्ले के सभी मकानों में जाकर उनकी स्थिति की समीक्षा की गई और परिवार के लोगों से बातचीत की गई. एडीएम ने बताया कि वहां की पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

अलीगढ़: अचानक दर्जनों मकानों में आई दरारें, लोगों में फैली दहशत, आखिर क्या है कारण?

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT