UP: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कब जारी हो सकता है डेटशीट? जानें लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए कभी भी डेटशीट जारी किया जा सकता है. डेटशीट यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जारी होगा. इस वेबसाइट से छात्र डेटशीट डाउनलोड कर सकेंगे.

बता दें कि साल 2023 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 58,67,329 छात्रों में से 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 31,16,458 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए 27,50,871 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023: इस बार बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना यह है कि UPMSP की तरफ से क्लास 10वीं-12वीं की अंतिम परीक्षा के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं. upmsp.edu.in की वेबसाइट पर जाकर छात्र ये मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है. गौरतलब है कि शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक, 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने में शुरू होनी थी. मगर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब परीक्षाएं में फरवरी में हो सकती हैं.

UP Board Time Table: जानकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बोर्ड परीक्षा से पहले जनवरी महीने में प्रैक्टिकल परीक्षा कराने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 जनवरी या उससे पहले हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP Board: इस दिन होगी 10-12वीं की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा, जानें लेटेस्ट अपडेट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT