सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर मुलायम सिंह यादव की अंत्येष्टि की नहीं, जानिए सच

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सोशल मीडिया में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर अंत्येष्टि की है, जिसमें पिता को पुत्र मुखग्नि देता हुआ दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया में इसे साझा कर ये बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मुखाग्नि दी. पंचतत्व में विलीन हुए नेता जी, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि. जब यूपी तक ने इस फोटो का फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये तस्वीर मुलायम सिंह यादव के अंत्येष्टि की है ही नहीं.

आप यहां नीचे ऐसी ही सोशल मीडिया पोस्ट्स देख सकते हैं, जिनमें इस तस्वीर को मुलायम की अंत्येष्टि का बता इसे शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Mulayam Singh Yadav Last rites: आपको बता दें कि सोमवार, 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का मेदांता, गुरुग्राम में निधन हो गया. इसके बाद राजकीय सम्मान के साथ सैफई में बुधवार को नेताजी का अंतिम संस्कार किया गया. देश के अलग-अलग कोने से से दिग्गज नेता, अभिनेता और कारोबारी भी नेताजी के अंतिम दर्शन को पहुंचे. इस बीच सोशल मीडिया पर नेताजी को श्रद्धांजलि दी जाती रही.

इसी बीच लोगों ने अंतिम संस्कार से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करनी शुरू कर दी. इस तस्वीर के साथ लोगों ने दावा किया कि यह मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि देते अखिलेश यादव की तस्वीर है.

पर यह सच नहीं है

दरअसल ये तस्वीर इंडिया टूडे के एसोसिएट एडिटर आशीष मिश्रा के पिता की अंत्येष्टि की हैं. आशीष मिश्रा ने बाकायदा इसे ट्वीटर पर ट्वीट कर भारी मन से लिखा है- ‘जो मेरी ऊर्जा थे उन्हें ऊर्जा के हवाले करना मेरे ऊपर बज्रपात है.’ आशीष मिश्रा के पिता वीर विक्रम बहादुर मिश्र का देहांत 10 अक्टूबर को शाम 5 बजे हो गया. उनका अंतिम संस्कार लखनऊ के भैसाकुंड में 11 अक्टूबर को हुआ.

ADVERTISEMENT

इस तस्वीर में आशीष मिश्रा अपने पिता को मुखग्नि देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनका फेस पूरा नहीं दिख रहा है, ऐसे वे अखिलेश यादव जैसे दिख रहे हैं जिससे भ्रमित होकर लोग ये तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं. आप मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार करते हुए अखिलेश यादव की असल तस्वीरों को यहां क्लिक कर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT