IMD के अनुसार, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, नोएडा में आज आसमान साफ रहेगा.
UP में गर्मी दिखाएगी अब अपना असली रूप! हीट वेव की होगी वापसी, जानें कितना रहेगा तापमान?
UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम अब फिरसे पलटने वाला है. बेमौसम बारिश के बाद से यूपी में मौसम सुहाना हो गया था. मगर…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: उत्तर प्रदेश का मौसम अब फिरसे पलटने वाला है. बेमौसम बारिश के बाद से यूपी में मौसम सुहाना हो गया था. मगर अब सूबे में गर्मी की वापसी होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुमान के मुताबिक, यूपी में 9 से 14 मई के बीच हीट वेव की वापसी हो सकती है. वहीं, अगर राज्य में हीट वेव की वापसी होती है, तो ऐसे में तापमान में भारी उछाल देखने को मिलेगा. ऐसे में मौसम विभाग का भी मानना है कि आने वाले हफ्ते में सूबे का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
अब इन सबके के बीच यह जानना भी अहम है कि आज यानी 9 मई को सूबे का तापमान क्या रहेगा. अगर आप यूपी के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, सहारनपुर, अलीगढ़ और नोएडा शहर में रहते हैं और तो अपने इलाके के मौसम का हाल जान लीजिए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ:
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 9 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां आकाश मुख्य रूप से साफ रहेगा और दोपहर या शाम को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
ADVERTISEMENT
कानपुर:
IMD के अनुमान के अनुसार, कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा.
ADVERTISEMENT
वाराणसी:
IMD के अनुसार, वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वाराणसी में आज आसमान साफ रहेगा.
मेरठ:
IMD के अनुमान के मुताबिक, मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी आज आसमान साफ रहेगा.
सहारनपुर:
मौसम विभाग एक अनुसार, सहारनपुर में आज अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. सहारनपुर में आज खिली धूप निकलेगी.
अलीगढ़:
मौसम विभाग एक अनुसार, अलीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आमतौर पर आसमान में साफ रहेगा.
नोएडा:
ADVERTISEMENT