क्या बमबाज गुड्डू मुस्लिम UPSTF के पास ‘जमा’ है? जानिए ADG अमिताभ यश ने क्या बताया
Uttar Pradesh News: यूपी में पहले असद के एनकाउंटर और उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में अतीक, अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद से यूपी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: यूपी में पहले असद के एनकाउंटर और उसके बाद पुलिस अभिरक्षा में अतीक, अशरफ की गोली मारकर हत्या के बाद से यूपी सरकार पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. खासकर यूपीएसटीएफ को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इस बीच अतीक की पत्नी शाइस्ता और उमेश पाल हत्यकांड में बम मारने का आरोपी बमबाज गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) समेत अन्य फरार हैं. तमाम फरारी में चर्चे शाइस्ता और गुड्डू के ही हैं. इन दोनों की फरारी को लेकर कई कहानियां हवा में तैर रही हैं.
बमबाज गुड्डू मुस्लिम की भी कई कहानियां सुनाई जा रही हैं. कहीं ये एंगल सामने आ रहा है कि गुड्डू मुस्लिम ने ही अतीक परिवार की मुखबिरी कर दी, तो कहीं ये कहानी है कि शाइस्ता को गुड्डू ही बचा रहा है. इन सबके बीच जिस बात की चर्चा जोरों पर है कि गुड्डू मुस्लिम यूपी एसटीएफ के पास ‘जमा’ है?
अब आप सोच रहे होंगे कि जमा है से क्या मतलब है? असल में इस बात की चर्चाएं हैं कि एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम को उठा लिया है और अब ‘सहूलियत’ के हिसाब से पुलिस अगला कदम उठाएगी. हमारे सहयोगी The Lallantop ने ऐसी तमाम चर्चाओं को लेकर यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश से बात की. आइए आपको बताते हैं कि अमिताभ यश
(STF ADG Amitabh Yash) ने क्या कहा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अमिताभ यश ने दी ये जानकारी
अमिताभ यश ने इस सवाल के जवाब में कहा कि, ‘एसटीएफ कानून के दायरे में काम करने वाली संस्था है. अगर कोई व्यक्ति हमारी गिरफ्त में है, तो हम उसे 24 घंटे के अंदर कोर्ट में प्रोड्यूस करते हैं. ये बात जो आपने सुनी है, पूरी तरह से अफवाह है. बहुत सारी मीडिया में इस तरह की बातें प्रचारित हो रही हैं,लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूंगा कि STF कानून के दायरे में ही काम करती है.’
हालांकि अमिताभ यश ने इंटरव्यू में यह जरूर स्वीकार किया कि गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए सघन अभियान जरूर चल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि गुड्डू मुस्लिम एक कॉन्ट्रैक्ट किलर है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि इस पहले भी एक खास बातचीत में अमिताभ यश गुड्डू मुस्लिम को लेकर कई बड़े खुलासे कर चुके हैं. उस समय एसटीएफ चीफ ने कहा था, ‘इस मामले में अब जो लोग फरार हैं, उनमें सबसे खतरनाक गुड्डू मुस्लिम है. गुड्डू मुस्लिम एक प्रोफेशनल किलर है, जो अतीक के लिए काम करता था.’ गुड्डू मुस्लिम कितना खतरनाक है इसके बारे में अमिताभ यश ने बताया कि, उसके पास ये स्किल है कि अपने बैग में बम बनाने का सामन रखता और चलते-फिरते या गाड़ी में बैठे-बैठे बम बना लेता.’
अमिताभ यश ने आगे बताया था कि, ‘एक बार पहले भी उनका पाला गुड्डू मुस्लिम का पाला पड़ चुका है. साल 1999 में मैंने गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार किया था और उसे 10 साल की सजा हुई थी. बाद में अतीक ने हाईकोर्ट से उसकी जमानत करा ली थी और गुड्डू मुस्लिम अतीक के साथ उसकी गाड़ी में घूमा करता था.’
ADVERTISEMENT
जानिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम की शुरुआत वाली कहानी
गुड्डू प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के चकिया का रहने वाला है. गुड्डू बमबाज का घर काफी गली में है. पीडीए ने इसके एक हिस्से को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया है. जल्द ही यह घर को जमींदोज कर दिया जाएगा. गुड्डू मुस्लिम की एक जमीन और है जिसकी अलग ही कहानी है. जमीन चकिया के चौराहे पर भी है जो तकरीबन 80 वर्ग गज में है.
खुल्दाबाद इलाके के चकिया चौराहे पर गुड्डू मुस्लिम की मटन चिकन शॉप चलाता था. जिस पर उसके परिवार के ही लोग बैठते थे. जिस जमीन पर मटन चिकन शॉप खोला गया है, वहां कभी एक होमियोपैथ के डॉक्टर बैठा करते थे. उनका यहीं क्लीनिक हुआ करता था. उस समय भी गुड्डू मुस्लिम दबंग था और अतीक अहमद के लिए काम किया करता था. इसी क्लिनिक के सामने अक्सर अपनी गाड़ियां खड़ी कर देता था. इसका असर होम्योपैथिक क्लीनिक पर भी पड़ता था. गुड्डू मुस्लिम का इलाके में दबदबा था लिहाजा डॉक्टर डरते थे. इस बात से आजिज आकर डॉक्टर ने अपनी जमीन को दूसरे के नाम औने पौने दाम पर बेच दिया.
इसके बाद गुड्डू मुस्लिम ने उस तीसरे शख्स से जमीन को खरीद लिया और उस पर अपनी मटन चिकन शॉप खोल ली. अब पीडीए अपने कार्रवाई का एक नोटिस इसकी दुकान पर चस्पा किया.
ADVERTISEMENT