बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद ढाका से निकलीं शेख हसीना, गाजियाबाद के हिंडन में उतरा उनका जहाज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Sheikh Hasina News: बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद शेख हसीना को न सिर्फ प्रधानमंत्री पद बल्कि देश भी छोड़ना पड़ा है. शेख हसीना आनन-फानन में एक खास जहाज पर बैठकर भारत पहुंच चुकी हैं. उनका विमान यूपी के गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में लैंड कर चुका है. सूत्रों के मुताबिक वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया है. 

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना भारत के रास्ते लंदन जा रही हैं. कई राजनयिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. शेख हसीना वायुसना के एक परिवहन विमान से हिंडन एयरबेस पहुंची हैं. इस विमान के कुछ देर भारत में रुकने की संभावना है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि अगर शेख हसीना भारत से लंदन जाएंगी तो उसी विमान का इस्तेमाल करेंगी या किसी दूसरी फ्लाइट का सहारा लेंगी. 

बांग्लादेश में क्यों फैली है हिंसा? 

आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में, हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में बांग्लादेश में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी आरक्षण योजना के खिलाफ शुरू हुआ था. यह प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है. वर्ष 1971 के मुक्ति संग्राम में भाग लेने वालों के परिवारों के लिए सिविल सेवा नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान इस विवादास्पद आरक्षण व्यवस्था के तहत किया गया था. इसी का विरोध हो रहा है.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस बीच सोमवार को ढाका में, बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने जानकारी दी कि हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और एक अंतरिम सरकार जिम्मेदारियां संभाल रही है. सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. 

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कैसे हैं हालात? 

भारत के लिए पड़ोसी देश बांग्लादेश के मौजूदा हालात चिंताजनक जरूर हैं. हालांकि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) सूत्रों ने बताया है कि भारत बांग्लादेश सीमा पर फिलहाल स्थिति पूरी तरीके से सामान्य हैं. बीएसएफ लगातार बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के संपर्क में है. दोनों तरफ से जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है. फिलहाल भारत से सटी बांग्लादेश की सीमावर्ती सड़कों पर कर्फ्यू के हालात हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT