मुजफ्फरनगर में ससुराल गेट पर धरना दे रही शालिनी का पति प्रणव अब शारीरिक संबंध वाला एंगल लेकर आया

संदीप सैनी

UP News: शालिनी संगल की शादी प्रणव सिंघल से 12 फरवरी के दिन हुई थी. शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए विदेश घूमने भी गए थे. मगर अब शालिनी ससुराल के गेट पर धरना दे रही है. पति पर गंभीर आरोप लगा रही है. तो वहीं अब पति प्रणव ने भी पत्नी शालिनी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

UP News, Muzaffarnagar News, Muzaffarnagar Viral News, Muzaffarnagar Police, Muzaffarnagar Dulhan, Dulhan, UP News, UP Viral News, मुजफ्फरनग, दुल्हन, शादी, हनीमून, मुजफ्फरनग न्यूज, मुजफ्फरनग वायरल न्यूज, यूपी वायरल
UP News
social share
google news

UP News: मुजफ्फरनगर की शालिनी संगल पिछले 20 घंटों से अपने ससुराल के गेट पर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठी है. शालिनी की शादी मुजफ्फरनगर की नई मंडी के A2Z पोर्स कॉलोनी में रहने वाले प्रणव सिंघल से 12  फरवरी के दिन ही हुई थी. शालिनी का कहना है कि इंडोनेशिया में हनीमून मनाने के बाद उसे ससुराल वालों ने होली के लिए मायके भेज दिया और अब उसकी ससुराल में एंट्री बंद कर दी. शालिनी का ये भी कहना है कि हनीमून के दौरान पति ने उसके साथ अजीब बर्ताव किया और उससे 50 लाख रुपये दहेज की मांग की.  

अब इस मामले में शालिनी का पति प्रणव सिंघल सामने आया है. प्रणव ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. प्रणव ने अपनी पत्नी शालिनी से खुद को जान का खतरा बताया है. प्रणव का ये भी कहना है कि शादी के बाद से अब तक शालिनी ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए हैं. 

शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो दी धमकी

शालिनी के पति प्रणव सिंघल ने बताया, हमारी शादी 12 फरवरी के दिन हुई थी. शादी के बाद से अब तक शालिनी ने उसके साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाए हैं. पति प्रणव ने बताया, उसने कोशिश भी की. मगर शालिनी ने धमकाया. पति प्रणव का कहना है कि जब-जब उसने पत्नी शालिनी के करीब जाने की कोशिश की, तब-तब वह उसे धमकाती थी. वह कहती थी कि वह उसे हाथ भी नहीं लगाए. 

यह भी पढ़ें...

पति प्रणव सिंघल का आरोप है कि उसकी पत्नी शालिनी उससे कहती है कि उसने वकालत की है. अगर उसने उसे हाथ भी लगाया तो वह उसे जेल भिजवा देगी. पति का कहना है कि पत्नी शालिनी उसे जान से मारने की भी धमकी देती है. प्रणव के मुताबिक, शलिनी कहती है कि उसने ये शादी अपने पिता की वजह से की है. वह ये शादी नहीं करना चाहती थी.

मुस्कान और पिंकी के कारनामों ने डरा दिया है

पति प्रणव सिंघल का कहना है कि वह अपनी पत्नी शालिनी से डरा हुआ है. मेरठ में नीले ड्रम वाली घटना और मुजफ्फरनगर की जहर वाली कॉफी की घटनाओं ने उसे हिला कर रख दिया है. उसे डर है कि कही उसकी पत्नी शालिनी उसे भी ठिकाने नहीं लगा दें.

पत्नी शालिनी ने ये कहा था

शालिनी का कहना था कि शादी के 3-4 दिन बाद से ही ससुराल में उसको लेकर बाते होनी लगी थी. ससुराल वाले उसे छोड़ना चाहते थे. शालिनी का ये भी आरोप था कि हनीमून के दौरान पति प्रणव ने उससे बात ही नहीं की. उसने सिर्फ 50 लाख रुपये दहेज की मांग की. उसने कहा कि घर बनाने में काफी पैसा खर्च हुआ है. शालिनी का ये भी कहना था कि वह चाहती थी कि घर के अंदर सुलह हो या बात हो. मगर ससुराल वालों ने उसे एंट्री ही नहीं दी, जिसके बाद इंसाफ के लिए वह अपने परिवार के संग गेट पर ही धरने पर बैठ गई. शालिनी का साफ कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपने परिवार संग ससुराल के गेट पर ही अपनी जान दे देगी. 

फिलहाल इस मामले में अब पति प्रणव का भी रिएक्शन सामने आया है. ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp