UP में कड़ाके की ठंड का सितम जारी, प्रदेश में अभी कब तक और पड़ेगा घना कोहरा? यहां जानिए
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाके में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 10…
ADVERTISEMENT
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई बड़े इलाके में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ी और कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तर पश्चिम से मैदानों को पार कर आने वाली हवाओं की वजह से दिन के तापमान में गिरावट आने से गलन बढ़ी और धुंध युक्त मौसम रहा. वहीं, दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड के साथ सूबे में घना कोहरा भी जमकर पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले 1 हफ्ते में घना कोहरा रहने के आसार हैं.
‘ठंडा दिन’ किसे कहते हैं?
मौसम कार्यालय के मुताबिक ‘ठंडा दिन’ उस दिन को कहते हैं जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री नीचे दर्ज हो. कड़ाके की ठंड वाले दिन का अभिप्राय है कि अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री नीचे दर्ज हो.
आईएमडी के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है.
आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है. शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने पर ‘‘भीषण’’ शीतलहर की घोषणा की जाती है.
काशी: ‘भगवान को भी लगी ठंड’, शीतलहर से बचाने के लिए मूर्तियों को पहनाए गए ऊनी कपड़े
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT