UP का AC वाला सरकारी स्कूल देखिए, सिद्धार्थनगर के विद्यालय में बनेगी अंतरिक्ष प्रयोगशाला
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हसुड़ी औसानपुर के एक सरकारी स्कूल का नाम आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में…
ADVERTISEMENT
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हसुड़ी औसानपुर के एक सरकारी स्कूल का नाम आने वाले दिनों में इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.
यह बात हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं. दरअसल, इस सरकारी स्कूल में अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनने जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अंतरिक्ष प्रयोगशाला के निर्माण का काम 10 अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर तक चलेगा.
इसका निर्माण व्योमिका स्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. यह संस्था इस स्कूल के 7 होनहार छात्रों का चयन करेगी और स्पेस एजुकेशन के लिए सभी छात्रों को अहमदाबाद ले जाएगी.
ADVERTISEMENT
ग्राम प्रधान दिलीप त्रिपाठी ने कहा, “PM मोदी की मंशा अंतरिक्ष विज्ञान की शिक्षा के प्रसार को लेकर है. तभी मैंने निश्चय किया कि मेरे गांव के स्कूल के बच्चे भी अंतरिक्ष विज्ञान का ज्ञान हासिल करेंगे.’
उन्होंने आगे बताया कि इस प्रयोगशाला के निर्माण की लागत लगभग 8 लाख 30 हजार रुपये होगी. यह पंचायत निधि से खर्च की जाएगी.
ADVERTISEMENT
प्रयोगशाला निर्माण के बाद स्कूल में इसरो के रिटायर्ड विज्ञानी 2 घंटे की क्लास लेंगे.
ADVERTISEMENT