अभी से तपने लगा बुंदेलखंड! हमीरपुर, महोबा, बांदा समेत इन जिलों पर बरपा गर्मी का कहर, देखें

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. प्रदेश का तापमान पिछले कुछ दिनों से लगातार चढ़ रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में भी गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यहां का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. दिन में तेज धूप निकल रही है. भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है.

इन जिलों में पारा रहा 40 पार

बता दें कि यूपी के बुंदेलखंड के हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, जालौन, झांसी और ललितपुर में बीते गुरुवार को पारा 40 डिग्री को पार कर गया. यहीं हालत आज यानी शुक्रवार को भी देखने को मिली. अप्रैल में ही लोगों को गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप के कारण आसमान से आग सी बरस रही है. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों ने अपने सिर को ढकना शुरू कर दिया है. 

बाजारों में भी दिख रहा गर्मी का असर

बता दें कि गर्मी का असर अब बाजार में भी देखने को मिल रहा है. दिन में सड़कों पर लोग कम नजर आ रहे हैं. दुकानों पर भी ग्रााहक कम नजर आ रहे हैं. जो भी लोग दिन में सड़कों पर दिख रहे हैं, वह गमछा, अंगोछा पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो फिलहाल पारा चढ़ने की उम्मीद है. अभी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. हमीरपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. उमेश पाठक के मुताबिक, गुरुवार को मौसम का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान करीब 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं. पिछले 24 घंटे में तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गर्मी का कहर देखकर अब यह सवाल उठने लगा है कि अगर अप्रैल मध्य में गर्मी का यह आलम है तो फिर मई-जून में गर्मी क्या कहर बरपाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT