सचिन की वायरल पड़ोसन का नया वीडियो, सीमा हैदर से तुलना कर इस बार झींगुर संग कीड़ा भी बोला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी की जांच सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं. मगर पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर हर रोज सुर्खियों में रह रही है. कभी सीमा को फिल्म ऑफर हो रही है तो कभी सीमा हैदर और सचिन को नौकरी के अच्छे ऑफर मिल रहे हैं. इसी बीच सीमा और सचिन की पड़ोसन का एक नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में पड़ोसी महिला सचिन और सीमा को लेकर काफी कुछ कहती नजर आई है. 

सचिन को झींगुर के बाद कीड़ा भी बोल दिया

पड़ोसी महिला सीमा हैदर को निशाने पर लेते हुए कहती है कि सीमा हैदर पाकिस्तान से यहां सचिन के प्यार में आई है. पाकिस्तान में इसे प्यार नहीं मिला. इसके बाद पड़ोसी महिला ने सचिन को लेकर जो कहा, वो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, सचिन की पड़ोसी महिला कहती है कि प्यार के लिए आदमी तो होना चाहिए. वह कीड़ा सा तो लड़का है बिल्कुल झींगुर सा. इसके आगे पड़ोसी महिला बोलती है कि अगर तेज हवा चल गई तो पता नहीं सचिन कहां जाके पड़ेगा. सीमा को खोजने पर भी सचिन नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘पाकिस्तान में इसे प्यार नहीं मिला’ 

महिला वीडियो में आगे कह रही है कि सीमा हैदर इससे प्यार करके यहां आई है. पाकिस्तान में इसे प्यार नहीं मिला जो अपने बच्चों को लेकर यहां आ गई. बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला इससे पहले भी काफी चर्चाओं में रही थी. तब भी उसकी एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह सचिन की तुलना झींगुर से कर रही थी.

सपना चौधरी ने भी उड़ा चुकी है मजाक 

आपको बता दें कि वायरल हो रही महिला ने जब सचिन को झींगुर बोला था, तो उसकी वह वीडियो सपना चौधरी तक भी पहुंच गई थी. इसके बाद सपना चौधरी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी मजाक उड़ाते हुए एक रील पोस्ट की थी. सपना चौधरी की ये रील भी वायरल हो गई थी.

ADVERTISEMENT

सपना का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://www.instagram.com/reel/CvJpGXPgcnI/?igshid=MzRlODBiNWFlZA%3D%3D

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT