पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलकर कैसा महसूस कर रहे हैं लोग? यात्रियों से जानिए सफर की कहानी

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 16 नवंबर को सुल्तानपुर में Purvanchal Expressway का उद्घाटन किया. इसके अगले दिन यानी 17 नवंबर को यूपी तक ने इस एक्सप्रेसवे पर पहली बार यात्रा करने वाले यात्रियों से उनका अनुभव जाना. आइए जानते हैं यात्रियों के अनुभव उन्हीं की जुबानी.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने के बाद यात्री डॉक्टर अभिषेक ने अपने अनुभवों को हमसे शेयर किया. उन्होंने बताया, “एक्सप्रेसवे काफी अच्छा बना है. यात्रा करने में काफी समय की बचत हुई है, लेकिन कहीं-कहीं बीच-बीच में गाड़ियां आ जा रही हैं तो थोड़ा सावधानी पूर्वक ड्राइव करने की जरूरत है. मेरा सुझाव यह है कि जो भी यात्रा कर रहे हैं वह अभी रात में यात्रा ना करें क्योंकि कई जगह से बैरिकेड हटी हुई है.”

उन्होंने आगे बताया, “मुझे यात्रा करके बहुत ही आनंद आ रहा है. इसके पहले भी मैं कई बार गाजीपुर गया हूं. कई बार बहुत ज्यादा ट्रैफिक मिलता था लेकिन यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं है. एक्सप्रसेवे पर जो कुछ थोड़ा बहुत काम बाकी रह गया है उसे जल्दी से पूरा करें और निश्चित रूप से बिजनेस के ख्याल से यह बड़ी उपलब्धि है. लोगों का टाइम कम लगेगा और कनेक्टिविटी भी बढ़ी है. शहरों से इसका जुड़ाव हो गया है.”

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर करने के बाद एक अन्य यात्री आशुतोष सिंह ने कहा कि इसे बहुत अच्छे तरीके से बनाया गया है, इस पर यात्रा करने से समय की काफी बचत होती है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बहराइच के रहने वाले एक यात्री ने बताया, “मोदी जी ने बहुत ही अच्छा हाईवे बनाया है. हमे गाड़ियों की माइलेज बहुत अच्छी मिल जा रही है. गाड़ी में बैठकर चाय पीते हुए इस हाईवे पर जा सकते हैं. मुझे यात्रा करके बहुत ही अच्छा लग रहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी एक्सप्रेसवे पर अपनी कार से यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री आरपी सिंह ने बताया, “हम इस एक्सप्रेसवे के जरिए से दिल्ली जा रहे हैं. यह एक्सप्रेसवे बहुत ही अच्छा बना हुआ है लेकिन आज इस पर भीड़ है और चलने में थोड़ा मुश्किल हो रहा है.”

गाजीपुर से लखनऊ जा रहे यात्री कमलनयन दुबे ने बताया, “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बहुत बढ़िया रोड बना है. कम खर्च में यह किफायती बना है. सरकार का यह बहुत ही सराहनीय कार्य है और ऐसा विकास के कार्य होते रहने चाहिए.”

समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच इस एक्सप्रेसवे को लेकर हो रही राजनीति पर उन्होंने कहा कि जनता का पैसा है और जनता के लिए बना है, इस पर राजनीति करना बेवकूफी है.

ADVERTISEMENT

(अम्बेडकर नगर से केके पांडेय और मऊ से दुर्गा किंकर सिंह के इनपुट्स के साथ)

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किसका दावा, CM योगी या अखिलेश का? उद्घाटन से पहले बवाल को समझिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT