रामचरितमानस पर स्वामी मौर्य की टिप्पणी के समर्थन में उतरे लोगों को अधिवक्ताओं ने जमकर पीटा

सुनील यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

रामचरितमानस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के द्वारा दिए गए बयान के समर्थन और विरोध में राजनीति अब और तेज हो गई है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में प्रदर्शन करने उतरे अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी और सपा समर्थकों की जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने जमकर पिटाई कर दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी अराजक तत्वों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा, जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया.

जानकारी के मुताबिक, जुलूस लेकर कचहरी पहुंचे अनुसूचित जाति मोर्चा और सपा के संयुक्त कार्यकर्ताओं को देख अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सपा समर्थक को जमकर पीट दिया.

आरोप है कि पिटाई के बाद सपा समर्थकों द्वारा रामचरितमानस की प्रतियां अंबेडकर चौराहे पर जलाई गईं. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडों से पीटा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में सीओ सिटी सुबोध गौतम ने बताया कि शांति भंग करने के लिए कुछ अराजक तत्व कचहरी में आये थे, उन्हें भगा दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

रामचरितमानस विवाद: राममंदिर ट्रस्ट के दलित सदस्य कामेश्वर बोले- ‘तुलसीदास जी ने ये भी…’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT