2 घंटे तक प्रभात पांडे कांग्रेस दफ्तर में बेहोश पड़ा रहा…बेटे की मौत पर परिवार ने किया ये दावा

संतोष शर्मा

UP News: लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत का मामला गरमाया हुआ है. अब इस मामले में पीड़ित परिजनों ने हुसैनगंज थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया है.

ADVERTISEMENT

मृतक कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे.
UP News, UP Congress, Congress, Lucknow, Lucknow News, Prabhat Pandey death, लखनऊ, यूपी न्यूज, प्रभात पांडे की मौत, यूपी कांग्रेस, कांग्रेस, यूपी न्यूज
social share
google news

UP News: लखनऊ में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभात पांडे की मौत का मामला गरमाया हुआ है. अब इस मामले में पीड़ित परिजनों ने हुसैनगंज थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया है. प्रभात के चाचा मनीष पांडे की तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया गया है.

बता दें कि पीड़ित परिवार की तरफ जो शिकायत दर्ज करवाई गई है, उसमें दी गई जानकारी चौंकाने वाली है. मृतक के चाचा का दावा है कि उनका भतीजा प्रभात 2 घंटे तक कांग्रेस कार्यालाय में ही बेहोश पड़ा रहा. 2 घंटे बाद फोन कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं का फोन आया कि प्रभात हमारे दफ्तर में 2 घंटे से बेहोश पड़ा हुआ है. 

मृतक के चाचा ने ये सब बताया

मृतक प्रभात कुमार पांडे के चाचा ने एफआईआर में बताया, प्रभात कुमार पाण्डेय उम्र लगभग 31 साल थी. वह गोमतीनगर के एमिटी कॉलेज के सामने पी.जी. में रहता था. शाम करीब 4.15 बजे के आस-पास काग्रेंस दफ्तर से फोन आया की आपका भतीजा हमारे कार्यालय मे 2 घंटे से बेहोश पड़ा हुआ है. मृतक के चाचा के मुताबिक, उन्होंने फौरन अपने परिचित संदीप को कांग्रेस दफ्तर भेजा. तब तक प्रभात के हाथ-पैर ठंडे पड़ चुके थे. फिर जब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर दबाव डाला गया तो कुछ लोग प्रभात को गाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल पहुंचे. मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें...

परिवार ने पूछा- वह कांग्रेस दफ्तर कैसे पहुंचा?

मृतक प्रभात कुमार पांडे के चाचा का कहना है कि उनका भतीजा पी.जी. में रहकर तैयारी कर रहा था. हमें नहीं पता कि वह काग्रेंस कार्यालय कैसे पहुंच गया. उसे पहले से कोई बीमारी भी नहीं थी. प्रभात के परिवार का कहना है कि उसके साथ कुछ अनहोनी हुई है. प्रभात के चाचा का ये भी कहना है कि उन्हें शक है कि उनके भतीजे की हत्या की गई है.

राहुल गांधी ने प्रभात की मौत पर ये कहा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रभात पांडे की मौत को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, भाजपा शासित असम और उत्तरप्रदेश में लोकतंत्र और संविधान की फिर से हत्या हुई है. देश भर में कांग्रेस पार्टी बाबासाहेब और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इस दौरान अत्यधिक पुलिस बल के कारण गुवाहाटी में मृदुल इस्लाम और लखनऊ में प्रभात पांडे, हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मृत्यु बहुत दुखद और निंदनीय है. उनके शोकाकुल प्रियजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इन परिवारों को पूरे न्याय का अधिकार है. कांग्रेस के बब्बर शेर सत्य और संविधान के लिए संघर्ष जारी रखेंगे.
 

    follow whatsapp