लखीमपुर खीरी हिंसा: चार्जशीट दाखिल, केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे आशीष को बनाया मुख्य आरोपी
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के मामले में SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जानकारी के मुताबिक, SIT…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के मामले में SIT ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. जानकारी के मुताबिक, SIT ने कोर्ट में 5000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. SIT की तरफ से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी बताई गई है.
आपको बता दें कि विपक्ष इससे पहले प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को इस मामले में लगातार घेरता रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा के आरोपी होने की वजह से विपक्ष मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करता रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने जांच में आशीष मिश्रा के एक अन्य रिश्तेदार को भी आरोपी बनाया है. वीरेंद्र शुक्ला नाम के इस रिश्तेदार पर साक्ष्य छिपाने का आरोप लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार, आशीष मिश्रा की थार जीप के पीछे चल रही दो गाड़ियों में वीरेंद्र शुक्ला की स्कॉर्पियो थी. वीरेंद्र शुक्ला ने अपनी स्कॉर्पियो छिपाकर दूसरे की गाड़ी को बताया था.
बता दें कि वीरेंद्र शुक्ला केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के सगे साले हैं और पलिया ब्लॉक से मौजूदा ब्लॉक प्रमुख हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 5 हजार पन्ने की चार्जशीट के साथ पेन ड्राइव और DVD भी साथ में दाखिल की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में SIT ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT