सचिन ने लिए कैमरे पर ही फूट-फूट कर रोने लगी सीमा हैदर, बताया कितनी सख्ती से हुई पूछताछ

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार जांच चल रही है. सीमा पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी और ग्रेटर नोएडा में सचिन नाम के युवक के साथ रहने लगी थी. मामले का खुलासा होने के बाद यूपी पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और लगातार कई घंटों तक पूछताछ की. वहीं ATS के पूछताछ को लेकर कुछ लोग सीमा की प्रेम कहानी पर सवाल उठा रहे हैं और उसे पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं. ऐसे में सीमा हैदर ने यूपीतक से बात करते हुए तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी है.

‘DNA या नार्को टेस्ट जो चाहे करा लो’

सीमा हैदर से पूछा गया कि क्या वो  ISI की जासूस हैं? इस पर सीमा ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं ISI की एजेंट नहीं हूं, एजेंसी ने कई दिनों तक मुझसे पूछताछ की, अभी भी पूछताछ कर रही है, मैं नार्को टेस्ट करवाने को भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अपनी सत्यता साबित करने के लिए मैं अपने बच्चों का DNA टेस्ट करवाने को भी राजी हूं.’ वहीं जब सीमा से पूछा गया कि क्या वो पाकिस्तान वापस जाएंगी? इस पर सीमा हैदर ने कहा, ‘अगर मैं पाकिस्तान गई तो मुझे मार दिया जाएगा, वहां पर लोग मेरे खिलाफ वीडियो जारी कर रहे हैं.’

सीमा ने अब “मेरा भारत महान” का बैच भी लगाया

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 कैमरे पर ही फूट-फूट कर रोने लगी सीमा

सीमा ने बताया कि सचिन की तबियत काफी खराब है और वह उसे सुबह से देख भी नही पाई हैं. इस दौरान सीमा हैदर कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रोने भी लगी. सीमा हैदर ने खुद को सचिन की प्रेमिका बताते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी के पहले मुझसे 3 दिनों तक अलग-अलग एजेंसी ने पूछताछ की है. उन्होंने मुझसे काफी सख्त पूछताछ की है. सीमा ने आगे बताया कि पाकिस्तान में ये कोई नई बात नहीं है, पाकिस्तान में आए दिन हिंदू लड़कियों को जबरन मुस्लिम बनाया जाता है, बस खबर अब दिखाई जा रही है.

बता दें कि सीमा के मुताबिक, 10 मई को वह शारजाह से फ्लाट के जरिए काठमांडू पहुंची. फिर काठमांडू से प्राइवेट कार के जरिए पोखरा. पोखरा से उसने सीधे नोएडा के लिए बस ली. उसका कहना है कि वह 13 मई को नेपाल से भारत पहुंची.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT