ओमीक्रॉन वैरिएंट: यूपी में अब एयरपोर्ट के बाद बस और रेलवे स्टेशन पर भी होगी RTPCR जांच

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड में दिख रही है. कई देशों में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत के सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश के सभी बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्‍त सर्तकता बरतने के बुधवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने उच्‍चस्‍तरीय बैठक में मास्‍क को अनिवार्य करने और कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन कराने का भी आदेश जारी किया है.

सीएम ने बैठक में कहा,

“दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच की जाए. बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही बिना जांच किए किसी यात्री को बाहर न आने दिया जाए. पहले चरण में इंटरस्टेट कनेक्टिविटी वाले बस स्टेशन पर जांच को तेजी से बढ़ाते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

जीनोम सीक्वेंसिंग की बढ़ाएं रफ्तार: सीएम

सीएम योगी ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई में जीनोम सीक्वेंसिंग की रफ्तार को बढ़ाने के निर्देश देते हुए सीएम ने गोरखपुर, झांसी, मेरठ में तेजी से जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी में 525 ऑक्सीजन प्लांट हुए क्रियाशील

प्रदेश में अब तक 525 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील किए जा चुके हैं. सीएम योगी ने नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग को स्वच्छता और सेनिटाइजेशन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश में अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम की मदद से जागरूक करने की कवायद को शुरु की जाएगी. वहीं, दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्धजनों से संपर्क कर प्राथमिकता पर उनका टीकाकरण भी कराया जाएगा.

BHU के वैज्ञानिक का दावा, ‘कोरोना का ओमीक्रॉन वैरिएंट भारतीयों के लिए घातक नहीं’, जानें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT