नोएडा में युवकों ने बीच सड़क पर केक काटा और जमकर की आतिशबाजी, अब पड़ गए लेने के देने

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में कुछ युवकों को एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मनाने के साथ आतिशबाजी और हुड़दंग करना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर गाड़ी को सीज कर दिया है. मामला थाना सेक्टर 24 का है. बीती रात से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमे कुछ युवक एलिवेटेड रोड के ऊपर गाड़ी खड़ा कर बोनट लर केक रख के काट रहे थे.

वीडियो हुआ था वायरल

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि यह लोग सड़क पर गाड़ी लगाकर उसकी बोनट पर केक काट रहे हैं और वहीं पर जमकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं नोएडा के इस व्यस्त रोड पर ये लोग जमकर डांस भी करते दिख रहे हैं. इस वीडियो में कुछ युवक एलिवेटेड रोड पर जमकर हंगामा कर रहे हैं. अपनी गाड़ियों में तेज आवाज में ये युवक गाने बजाते रहे और अपने दोस्त का जन्मदिन मनाया.

पुलिस ने लिया ये एक्शन

वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 24 पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दिख रहे ब्रीजा गाड़ी को भी सीज कर दिया. जिले में धारा 144 लागू है लेकिन उसके बावजूद खुले सड़क पर हुडंग कर रहे युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने कहा कि, शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एलिवेटेड रोड के ऊपर कुछ युवक गाड़ी के बोनट पर केक काट रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे. युवकों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. गाड़ी को भी सीज कर दिया है, बाकी आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT