नोएडा के पति-पत्नी को पन्ना की खदान में मिल गया बेशकीमती हीरा, खुल गई किस्मत, जानें कीमत

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मध्य प्रदेश का पन्ना जिला हमेशा से अपने हीरों की खदानों के लिए प्रसिद्ध रहा है. यहां की धरती ने कई लोगों को रंक से राजा बना दिया. इस धरती का इतिहास में भी कई जगहों पर वर्णन मिलता है. अब एक बार फिर पन्ना जिले की धरती ने एक परिवार की किस्मत चमका दी है. 

दरअसल उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली मीना सिंह और उनके पति राणा प्रताप सिंह को बेशकीमती हीरा हाथ लगा है. ये हीरा 8.01 कैरेट का है. इस हीरे की अनुमानित लागत करीब 40 लाख लगाई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी अभी तक पन्ना की धरती से 11 हीरे प्राप्त कर चुके हैं.

नोएडा में कारोबार छोड़ पन्ना शिफ्ट हुआ परिवार

दरअसल नोएडा के रहने वाली मीना सिंह और उनके पति राणा प्रताप सिंह का नोएडा में अच्छा खासा कारोबार था. मगर अब पूरा परिवार मध्य प्रदेश के पन्ना में शिफ्ट हो चुका है. इसकी वजह भी हीरा ही है. इस बार उन्हें 8.01 कैरेट का अनोखा हीरा हाथ लगा है, जिसकी लागत करीब 40 लाख बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक इन पति-पत्नी को यहां 11 हीरे मिल चुके हैं. अब ये दोनों यहां आकर हीरा खदानों में खनन के कार्यों में जुट गए हैं. इसमें इन्हें सफलता भी हासिल हुई है. दोनों को अब तक 11 हीरे मिल चुके हैं. 

1.5 साल में ही करोड़पति हुआ परिवार

हीरा खदानों में खनन के दौरान इन पति-पत्नी को अब तक जो हीरे मिले हैं, उससे ये परिवार पिछले 1.5 सालों में ही करोड़पति हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार नोएडा उप्र के निवासी राणा प्रताप सिंह ने अपने कुछ दोस्तों के कहने पर साल 2021 में पन्ना आकर हीरा खदान लगाने का काम शुरू किया था. तभी से उनकी किस्मत बदलती चली गई. 

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि इस बार इन्हें जो 8.01 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला है, वह पन्ना के जरुआपुर गांव की उथली हीरा खदान से मिला है. यह खदान उन्होंने जरुआपुर गांव के निवासी किसान विमल सरकार के खेत मे लगाई थी. इस खदान में खेत मालिक विमल, सरकार 20% के पार्टनर हैं. बता दें कि करीब तीन माह की मेहनत के बाद यह हीरा मिला है. इस हीरो को फिलहाल हीरा कार्यालय पहुंचकर जमा करवा दिया गया है.

इस मामले पर (खनिज एवं हीरा अधिकारी पन्ना) रवि पटेल का कहना है कि जरुआपुर की उथली हीरा खदान से हीरा प्राप्त हुआ है. यह हीरा उज्जवल क्वालिटी का 8.1 कैरेट का हीरा है. इस हीरे को अगली हीरा नीलामी में खुली बोली के लिए रखा जाएगा.

ADVERTISEMENT

बता दें कि इससे पहले करीब चार दिन पूर्व एक किसान को करीब सात केरेट्स का हीरा मिला था, जिसे उसने अपने नौ साथियों के साथ हीरा कार्यालय पहुंचा कर हीरे को जमा कराया था.

(मध्य प्रदेश के पन्ना से डीके शर्मा के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT