नीति आयोग हेल्थ इंडेक्स: बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर
नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल को पहला नंबर हासिल हुआ है,…
ADVERTISEMENT
नीति आयोग के चौथे स्वास्थ्य सूचकांक के अनुसार, बड़े राज्यों में, सभी मानकों पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में केरल को पहला नंबर हासिल हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश सबसे निचले पायदान पर है. चौथे स्वास्थ्य सूचकांक में 2019-20 (संदर्भ वर्ष) की अवधि को ध्यान में रखा गया है.
सरकारी थिंक टैंक की ओर से बनाई गई रिपोर्ट में कहा गया कि स्वास्थ्य के मानकों पर तमिलनाडु और तेलंगाना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंक्रीमेंटल प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश ने सबसे ऊंचा स्थान हासिल किया है. रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश ने आधार वर्ष (2018-19) से संदर्भ वर्ष (2019-20) तक सर्वाधिक इंक्रीमेंटल चेंज दर्ज किया है.
छोटे राज्यों में मिजोरम ने सर्वोच्च स्थान पाया है, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली और जम्मू कश्मीर ने सभी मानकों के आधार पर निचला स्थान प्राप्त किया और इंक्रीमेंटल प्रदर्शन में ऊपरी स्थान हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: ‘नाराज ब्राह्मणों’ को मनाने की कोशिश, दिल्ली में BJP की बैठकों का दौर जारी
ADVERTISEMENT