अखिलेश ने कहा बैठकर ही बोल दीजिए, मुलायम नहीं माने, खड़े हुए, माइक पकड़ा और दिया ये संदेश
सोमवार, 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता और एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन काफी भव्य तरीके से…
ADVERTISEMENT
सोमवार, 22 नवंबर को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता और एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन काफी भव्य तरीके से मनाया. लखनऊ में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव और राम गोविंद चौधरी समेत समाजवादी पार्टी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जन्मदिन कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव के जीवन पर आधारित गीत और कविताएं सुनाई गईं. इस बीच मुलायम सिंह यादव ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया.
हालांकि मुलायम के संबोधन से पहले एक रोचक वाकया भी देखने को मिला. असल में मुलायम सिंह यादव के बोलने से पहले अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी. अखिलेश ने कहा कि मैं सबकी तरफ से, मंच की तरफ, सभी समाजवादी साथियों की तरफ से नेताजी को जन्मदिन पर बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं. मैं निवेदन करूंगा कि हम सबको आशीर्वाद देने के लिए कुछ शब्द कहें.’
इसके बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव को माइक पकड़ाई. मुलायम ने खड़े होकर बोलने का इशारा किया. इसपर अखिलेश ने उनकी सेहत का ख्याल रखते हुए बैठकर ही बोलने को कहा, लेकिन अपने जमाने में कार्यकर्ताओं के बड़े-बड़े हुजूम को संबोधित करने वाले मुलायम कहां मानने वाले थे. उन्होंने माइक पकड़ा, सहारे से खड़े हुए और मंच पर आगे बढ़कर लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मुलायम सिंह यादव ने बेहत संक्षिप्त रूप में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘उपस्थित सभी नेतागण, भाइयों-बहनों, नौजवानों, पत्रकार बंधुओं आपका बहुत-बहुत स्वागत. आपको धन्यवाद देते हैं कि मेरे जन्मदिन के अवसर पर आप सभी उपस्थित हुए हैं. हम यह चाहते हैं कि जैसा मेरा जन्मदिन मना वैसे ही गरीब से गरीब लोगों का जन्मदिन मनाया जाए. हमें बुलाइए हम आएंगे आपके जन्मदिन पर आएंगे. आप हमसे जो आशा करते हैं, उसे हम जरूर पूरी करेंगे.’
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (82) के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी.
ADVERTISEMENT
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.”
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। देश की राजनीति में उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मैं उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.” रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्विटर पर मुलायम सिंह यादव को बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, श्री मुलायम सिंह यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 22, 2021
पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया, ”हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के स्रोत, सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक और अपने जन संघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
हम सभी की प्रेरणा व ऊर्जा के श्रोत, सामाजिक न्याय के ध्वजवाहक और अपने जनसंघर्षों की बदौलत संवेदनशील सियासत की इबारत लिखने वाले आदरणीय नेताजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आप दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें व देश और समाज को दिशा दें , ऐसी मंगलकामना। pic.twitter.com/zOFtnKU0BD
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) November 22, 2021
ADVERTISEMENT