जेल में बंद मुख्तार आंसारी की दबंगई! पेशी के दौरान ने अपने वकील से मांगी गवाहों की फोटो
Uttar Pradesh News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर गुरुवार को गवाहों को धमकाने के मामले में आजमगढ़ कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर गुरुवार को गवाहों को धमकाने के मामले में आजमगढ़ कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस विवेचना में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ में माफिया मुख्तार अंसारी ने वर्चुअल सुनवाई के दौरान गवाह को धमकी दी. इसी के साथ माफिया ने अपने वकील से गवाहों के फोटो भी मांगे. ये मामला सामने आने के बाद मुख्तार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
जज के सामने ही मुख्तार ने दे दी धमकी!
बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। पेशी के दौरान बाहुबली मुख्तार अंसारी ने किया कुछ ऐसा कि जज भी हक्का-बक्का रह गए।#MukhtarAnsari #UPCrime pic.twitter.com/VagLhyCS5K
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 14, 2023
जानकारी के मुताबिक 6 फरवरी 2014 को तरवां के ऐरा कला गांव में बिहार के मजदूर राम इकबाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. वहीं मुख्तार पर साजिश का आरोप लगाया गया. फिर बाद में गैंगस्टर एक्ट का मामला दर्ज किया गया. इसी केस की सुनवाई आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पेशी के दौरान ने अपने वकील से मांगी गवाहों की फोटो
कोर्ट में पेशी के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मुख्तार अंसारी ने हेकड़ी दिखाई, जो उसे भारी पड़ गई. इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने गुरुवार को मुख्तार अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसको लेकर गवाह ने शिकायत की थी कि उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के अलावा अन्य तरीकों से धमकी दी गई थी. पुलिस के मुताबिक साल 2014 में आजमगढ़ में एक हत्या हुई थी. इस वारदात में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी मुख्य आरोपी है. इस मामले में इस समय आजमगढ़ कोर्ट में गवाही चल रही है. चूंकि मुख्तार इस समय बांदा जेल में है. इसलिए हर तारीख पर उसकी ऑनलाइन पेशी होती है.
इस बार भी मामले में गवाही के दौरान कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हो रहा था. जैसे ही कोर्ट में गवाही की प्रक्रिया शुरू हुई, मुख्तार अंसारी बोल पड़ा. उसने अपने वकील से कहा कि ये जो गवाही दे रहे हैं, इनकी एक फोटो भेज देना.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि, ‘आईएस 191 गैंग के सरगना माफिया मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में विचाराधीन केस के गवाह को धमकाने का प्रयास किया है. इस सूचना पर पर fir दर्ज कर विवेचना की जा रही है, साथ ही गवाहों की सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित की गई है. माफिया के विरुद्ध विचाराधीन केस में प्रभावी पैरवी कर सजा कराने के लिए विशेष सेल गठित किया गया है, जिससे प्रभावी पैरवी कर जल्द से जल्द सजा कराई जा सके.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT