महोबा: होम डिलीवरी वाले गैस सिलेंडरों में हो रही ‘घटतौली’, 2 किलो गैस कम मिलने की शिकायत
महोबा जिले में रसोई गैस सिलेंडरों में दो किलो कम गैस देकर ‘घटतौली’ करने का मामला सामने आया है. इंडेन गैस की महोबा गैस सर्विस…
ADVERTISEMENT
महोबा जिले में रसोई गैस सिलेंडरों में दो किलो कम गैस देकर ‘घटतौली’ करने का मामला सामने आया है.
इंडेन गैस की महोबा गैस सर्विस एजेंसी द्वारा रसोई गैस के सिलेंडर होम डिलीवरी में भेजे जा रहे सिलेंडरों में दो किलो गैस कम दी जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जागरूक नागरिकों के द्वारा गैस सिलेंडरों की तौल करने पर यह खुलासा हुआ है.
शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो वहीं बांट-माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भी टीम सहित मौके पर पहुंचे.
ADVERTISEMENT
डिलीवरी मैन से पूछताछ करने और जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की बात कही जा रही है.
उपभोक्ताओं को ठगने वाला यह मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में संचालित महोबा गैस एजेंसी से जुड़ा हुआ है.
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी सिलेंडरों में बकायदा सील लगी है.
इसके बावजूद भी गैस की घटतौली कर एजेंसी द्वारा गैस की चोरी कर उपभोक्ताओं की जेब में डाका डाला जा रहा है.
ADVERTISEMENT