UP Samachar: अब मुख्तार के खास गणेश मिश्रा पर ऐक्शन, जानें कौन है ये जिसे अंसारी ने कर दिया मालामाल
Uttar Pradesh News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती कम होती नहीं दिख रही है. वहीं अब मुख्तार…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और उसके सहयोगियों पर पुलिस और प्रशासन की सख्ती कम होती नहीं दिख रही है. वहीं अब मुख्तार अंसारी और उसके गैंग पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गुरुवार को गाजीपुर के कपूरपुर शहरी इलाके में रोजा रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति को मुनादी करा कर कुर्क कर लिया है. उसपर निषेधाज्ञा का बोर्ड भी लगा दिया है.
माफिया मुख्तार अंसारी की बेनामी प्रॉपर्टी की कुर्क
मुनादी कर रहे आयकर अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए बताया कि, ‘ये प्रॉपर्टी मुख्तार गैंग के सहयोगी और प्रॉपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्र के नाम से सरकारी दस्तावेजों में दर्ज थी. उसे मुनादी कर जब्त कर लिया है, अब इस जमीन की खरीद बिक्री संज्ञेय अपराध मानी जाएगी.’ बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने गणेश मिश्रा के लगभग 20 करोड की संपत्ति को कुर्क किया है. मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों की ऐसी कई संपत्तियों पर सरकार और आयकर विभाग की नजर है, जिसकी कीमत 120 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है. बता दें कि गणेश मिश्रा के नाम पर मुख्तार अंसारी ने कई संपत्तियां खरीदी हैं.
ये भी पढ़ें – यूपी आने के लिए मुख्तार के शूटर ने कोर्ट से मांगी थी सुरक्षा, अब पुलिस ने कर दी ये बड़ी कार्रवाई
बता दें कि गाजीपुर की इस बेशकीमती जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है, इस संपत्ति पर सरकार की नजर पहले से थी. अब इसे इनकम टैक्स विभाग की लखनऊ टीम द्वारा गुरुवार को अंतिम रूप से कुर्क कर दिया गया. कुर्की करने के बाद आयकर विभाग ने प्रॉपर्टी पर एर बोर्ड भी लग दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गाजीपुर पुलिस ने मुख्तार से शूटर अंदर राय की दो संपत्तियों की कुर्की कर दी थी. मंगलवार को जगजीवनपुर स्थित 650 वर्ग मीटर के कमर्शियल प्लॉट और उस पर निर्मित रेजिडेंशियल बिल्डिंग को मुनादी करने के साथ ही भांवरकोल पुलिस ने कुर्क कर लिया था. इसके साथ ही साथ शेरपुर खुर्द स्थित अंगद के पैतृक गांव में बने घर को भी पुलिस ने मंगलवार को कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए कुर्क किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT