लखनऊ: ‘समाजवादी पार्टी की सरकार ना बनने पर युवक ने खाया जहर’

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखनऊ में एक युवक ने कथित तौर पर समाजवादी पार्टी की सरकार ना बनने पर जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. हालांकि, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

सुसाइड की कोशिश करने से पहले उसने अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला, जो वायरल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना चिनहट में रहने वाला एक युवक अवध बस अड्डे के पास एक चाय का ठेला लगाता है. युवक ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, जिसमें वह समाजवादी पार्टी की सरकार ना बन पाने की वजह से सुसाइड करने की बात कह रहा है.

पुलिस के अनुसार, युवक ने परिजात अपार्टमेंट के पास जहरीला पदार्थ खा लिया, सड़क पर तड़पता देख लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी. जिसके बाद परिवार वालों ने उसको आनन-फानन में लोहिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले को लेकर एडीसीपी ईस्ट कासिम ने बताया, “सुसाइड की कोशिश करने वाले युवक की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो से हुई थी. जिसके बारे में छानबीन की गई. युवक ने जहरीला पदार्थ खाया था. जिसके बाद उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अभी स्थिर है.”

गौरतलब है कि 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आए. नतीजों के मुताबिक, बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.

समाजवादी पार्टी को 111 सीटें, आरएलडी को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. बीएसपी को एक और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के खाते में 2 सीटें गई हैं.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: हार के बाद अखिलेश ने कहा ‘धन्यवाद’, बोले- बाकी का भ्रम कुछ दिनों में होगा दूर

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT