लखीमपुर खीरी: बेड के नीचे फुफकारने की आई आवाज, झांककर देखा तो कोबरा सांप दिखाई पड़ा

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लखीमपुर खीरी जिले में खमरिया थाना क्षेत्र के तमोलीनपुर गांव में बीती रात एक घर के बेडरूम में पड़े तख्त के नीचे कोबरा सांप के निकलने से हड़कंप मच गया. परिवार वालों ने घर के बाहर निकल कर किसी तरह अपनी जान बचाई और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए.

बताया जाता है कि खमरिया थाना क्षेत्र के तमोलीपुर गांव के रहने वाले सचिन चौरसिया, उनकी पत्नी और दो बच्चे अपने बेडरूम में पड़े तख्त पर बीती रात सो रहे थे, तभी उन्हें अचानक तख्त के नीचे से फुफकारने की आवाज सुनाई दी, तो सचिन जायसवाल ने तख्त के नीचे झांककर देखा तो उन्हें कोबरा सांप दिखाई पड़ा, जिसे देख उनके होश उड़ गए.

उन्होंने समय रहते अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को जगाकर कमरे से चुपचाप बाहर निकाल दिया और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जब टॉर्च लगाकर देखा तो उन्हें तख्त के नीचे एक विशालकाय कोबरा सांप फुफकार मारता हुआ दिखाई दिया. इसकी जानकारी घर के मालिक सचिन चौरसिया और ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी.

घर के बेडरूम में किंग कोबरा के निकलने की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंच गए, लेकिन रात के अंधेरे के चलते वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने घर के मालिक और पड़ोस के घर के लोगों को इधर-उधर शिफ्ट करा दिया. इलाके को खाली करा लिया गया और सुबह का इंतजार होने लगे. आज सुबह वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घर के बेडरूम में छुपे बैठे कोबरा सांप को रेस्क्यू कर उसे ले जाकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

नार्थ खीरी वैन प्रभाग के डीएफओ सौरिष सहाय ने बताया कि कल (रविवार) हमें एक सूचना प्राप्त हुई थी कि किसी के घर में एक किंग कोबरा चला गया था तो वहां पर स्टाफ ने जाकर सबसे पहले स्पीशीज कंफर्म की कि यह कौन सा सांप है, तो वह किंग कोबरा ही निकला. कल लाइट ना होने की वजह से ऑपरेशन सबसे पहले स्टाफ की सेफ्टी को देखते हुए और वहां के रेजिडेंस के सेफ्टी देखते हुए उस एरिया से सबको पहले बाहर हटाया गया. आज सुबह जैसे ही वहां पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है तब जाकर कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT