‘डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई…’, सपा ने केशव मौर्य का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Dengue case rises in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है. खासकर प्रदेश की राजधान लखनऊ, प्रयागराज और मेरठ जैसे बड़े शहरों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बीच डेंगू को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हो रही है. समाजवादी पार्टी ने इस वीडियो क्लिप को ट्वीट कर केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा है.

यह वीडियो क्लिप 8 सेकेंड का है. इस वीडियो क्लिप में पत्रकार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से डेंगू को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. इसके जवाब में डिप्टी सीएम को कहते हुए सुना जा सकता है कि डेंगू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इसी क्लिप में केशव प्रसाद मौर्य फिर छिड़काव, दवा, इलाज की भी बात करते दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि सपा ने उनके इस क्लिप पर तंज कसने का अवसर नहीं गंवाया है. सपा ने वीडियो क्लिप को ट्वीट करते हुए लिखा है कि डेंगू जैसे गंभीर विषय पर अगंभीर बयान शोभा नहीं देता. सपा के इस ट्वीट को यहां नीचे देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकारी मशीनरी पर दिखाई नाराजगी

डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. आपको बता दें कि प्रयागराज में डेंगू के मामले 1000 पार जा चुका हैं. आधिकारिक तौर पर 6 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है. हाई कोर्ट ने पिछले दिनों फटकार लगाते हुए डीएम- सीएमओ और नगर आयुक्त समेत कई अफसरों को कोर्ट में पेश होने को कहा था. इस मामले को लेकर शुक्रवार यानी आज ही सुनवाई है.

उधर, हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी डेंगू के मामले से निपटने को लेकर हो रही लापरवाही पर सरकारी मशीनरी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है. लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार को निर्देश दिया है कि वह डेंगू जैसी वेक्टर जनित बीमारियों के प्रकोप को रोकने के लिए कार्ययोजना पेश करे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT