कानपुर: पिटबुल डॉग के खतरनाक हमले में छटपटाती रही गाय, ओनर बोला- अब नहीं रखना ये Dog

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर में खूंखार पिटबुल डॉग के हमले का मामला सामने आया है.

डॉग ने गाय का जबड़ा अपने दांतों से पकड़ लिया. 5 मिनट तक गाय छटपटाती रही पर उसने नहीं छोड़ा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लोगों ने बहुत कोशिश की, डंडे मारे, शोर-मचाया फिर भी नहीं छोड़ा.

बड़ी मशक्कत के बाद जब डॉग ओनर पुजारी ने पिटबुल के मुंह पर लोहे की रॉड से मारी तो उसने छोड़ा.

ADVERTISEMENT

डॉग ओनर गोल्डी पुजारी हैं और पूजा-पाठ करने का काम करते हैं.

उन्होंने ही ये पिटबुल डॉग पाल रखा है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने यूपी तक से कहा कि वो कुत्ते को जहां से लाए थे वहीं छोड़ आए हैं.

हालांकि जब यूपी तक की टीम उनके घर पहुंची तो एक पिटबुल ऑटोरिक्शा के अंदर आराम करता दिखा.

लोगों ने बताया कि उनके पास एक नहीं दो पिटबुल डॉग हैं.

ये डॉग इससे पहले भी दूसरी गायों पर हमला कर चुके हैं.

यहां पढ़ें ऐसी खबरें…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT