कानपुर: इत्र कारोबारी पीयूष जैन के साथ बिजनेस करने वाले भी फंसे, जमा करना होगा 290 करोड़

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी के घर से मिले सोने और पैसों की जांच में पीयूष जैन (Piyush Jain) के साथ काम कर रहे कई कारोबारी भी फंस गए हैं. डीजीजीआई ने पीयूष जैन की फर्मों पर भी 497 करोड़ की देनदारी निकाली है. इसमें से 207 करोड़ पीयूष जैन के घर से जप्त किया गया था. इसका मतलब है कि अब पियूष जैन और उसके साथ व्यापार कर रहे लोगो को 290 करोड़ और चुकाना पड़ सकता है. यह राशि पीयूष जैन की तीनों फर्म के कारोबार और घर से बरामद सोने का आकलन करके लगाई गई है.

स्पेशल प्रॉसिक्यूटर अम्ब्रीष टंडन ने बताया कि मेसर्स ओडोचैम इंडस्ट्रीज, मेसर्स फ्लोरा नेचुरले, मेसर्स ओडोसेंथ आईएनसी व उसके साझेदार पीयूष कुमार जैन, अम्ब्रीष कुमार जैन, महेश चंद्र जैन, मेसर्स त्रिमूर्ति फ्रेग्रेंसेस प्रा.लि. व उसके निदेशक दीपक अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है. पीयूष जैन की फर्मों से 2659 करोड़ रुपए का कारोबार मिला है.

विवेचना हो चुकी है पूरी

इसके अलावा, मैनेजर शैलेंद्र मित्तल, मेसर्स गणपति रोड कैरियर्स प्रा.लि. व उसके निदेशक प्रवीण कुमार जैन, रजत जैन, मेसर्स एस. कुशलचंद इंटरनेशनल प्रा.लि. व उसके निदेशक सुनील ए. हिरानी को भी नोटिस भेजा गया है. इनके खिलाफ विवेचना लगभग पूरी हो गई है. स्पेशल प्रॉसिक्यूटर अमरीश टंडन का कहना है कि इन अन्य कारोबारियों के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट लगाई जाएगी और मुकदमा चलाया जाएगा. इस मामले में शनिवार को सुनवाई हुई, जिसमें पीयूष जैन के अधिवक्ता द्वारा यह अर्जी दी गई कि अभी एजेंसी द्वारा की जा रही विवेचना जारी है. इसलिए मामले में गवाही नहीं हो सकती, इस पर विभाग की ओर से आपत्ति मांगी गई. अब अगली सुनवाई 23 मई को है. हाई कोर्ट के आदेश पर पीयूष शनिवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर हुए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT