कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्राओं का संचालन शुरू, दिल्ली से पहुंची पहली फ्लाइट
दिल्ली से पहली घरेलू उड़ान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पहुंची. स्पाइस जेट ने सप्ताह में चार बार…
ADVERTISEMENT
दिल्ली से पहली घरेलू उड़ान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर पहुंची. स्पाइस जेट ने सप्ताह में चार बार दिल्ली-कुशीनगर-दिल्ली रूट पर उड़ानें शुरू की हैं. सांसद विजय दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, हवाई अड्डा निदेशक एके द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों ने चंदन तिलक और गुलाब के फूल से यात्रियों का स्वागत किया.
अगले महीने से कोलकाता और मुंबई की उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी. कुशीनगर हवाई अड्डे से हवाई यात्राओं का संचालन प्रारंभ होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे प्रदेश के समग्र विकास की उड़ान बताते हुए सभी को बधाई दी है.
बता दें कि बीस मिनट बाद इसी विमान ने दिल्ली जाने वाले यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. दिल्ली से आने और जाने वाले यात्रियों के चेहरे पर छाई मुस्कान और उनका उमंग हवाई सेवा की अहमियत साबित कर रहा था. विमान से 74 यात्री दिल्ली से कुशीनगर पहुंचे और इतने ही कुशीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हुए.
गौरतलब है कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को किया था. शुक्रवार को इस एयरपोर्ट का हवाई यात्रा के लिए विधिवत संचालन प्रारंभ हो गया।
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले यात्री विमान के आने और जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया,
“कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हवाई यात्राओं का संचालन आज से प्रारंभ हो गया है. यह महज किसी हवाई जहाज की उड़ान भर नहीं है, बल्कि यह प्रदेश के समग्र विकास की उड़ान है. उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार ने जो कहा, वह करके दिखाया है. सभी को हार्दिक बधाई.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम
ADVERTISEMENT
हवाई अड्डा निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि अगले महीने से, दो और शहरों के लिए 17 दिसंबर से कोलकाता और 18 दिसंबर से मुंबई के लिए उड़ानें शुरू होंगी.
तस्वीरें: कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर में पहुंचे PM मोदी, भगवान बुद्ध को दी श्रद्धांजलि
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT