सर्जरी के बाद ऐसा है मोहम्मद शमी का हाल... 'अमरोहा एक्सप्रेस' ने खुद ही बताया अपडेट
IPL 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. वहीं IPL के शुरु होने से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : IPL 2024 के शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का ही वक्त बचा है. वहीं IPL के शुरु होने से पहले ही क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल और फिर उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. शमी की पिछले महीने टखने की सर्जरी हुई थी, वहीं सर्जरी के बाद अब तेज गेंदबाज की कैसी हालत है इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
सर्जरी के बाद कैसा है शमी का हाल
मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी रिकवरी कैसी हो रही है. शमी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर तीन फोटो शेयर किए, जिसमें उन्होंने अपनी एड़ी के भी फोटो फैन्स के साथ साझा किए. शमी ने X पर लिखा- सभी को नमस्कार, मैं अपनी रिकवरी प्रोग्रेस के बारे में आपको अपडेट देना चाहता हूं. मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं और हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं, मैंने जो प्रगति हासिल की है उसके लिए मैं आभारी हूं, अब मैं अपने इलाज की अगले यात्रा की की प्रतीक्षा कर रहा हूं.
नहीं खेल पाएंगे टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से शमी क्रिकेट से दूर रहे हैं. वहीं अब शमी आईपीएल और फिर उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. शमी एड़ी की सर्जरी से उबर रहे हैं और इस साल सितंबर से पहले उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है. वहीं दो दिन पहले बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि, 'इस तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी हुई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है और वह आगामी आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं.'
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यादगार रहा वनडे वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 को यादगार बनाया. तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट में सबसे अधिक 24 विकेट झटके. हालांकि उन्हें शुरुआती 4 मैच में मौका नहीं मिला था. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने पर उन्हें टीम में जगह दी गई. भारतीय टीम जरूर खिताब जीतने से चूक गई. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया. मालूम हो कि शमी वर्ल्ड कप के इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.
ADVERTISEMENT