इंडिया टुडे ग्रुप की राजस्थान तक वेबसाइट हुई लॉन्च, अब जब मन करे पढ़िए और देखिए लोकल खबरें
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर के परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है. डिजिटल फर्स्ट के मोटो वाले Tak क्लस्टर में राजस्थान…
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak क्लस्टर के परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है. डिजिटल फर्स्ट के मोटो वाले Tak क्लस्टर में राजस्थान तक की वेबसाइट www.RajasthanTak.com लॉन्च हो गई है. इस नई पेशकश से रिजनल न्यूज मार्केट में Tak समूह की उपस्थिति बतौर लीडर और भी मजबूत हुई है. CrimeTak.in, TheSportsTak.com, MumbaiTak.in, UPTak.in और GujaratTak.in के बाद यह Tak का छठा नेटिव प्रोडक्ट है. डिजिटल दुनिया में राजस्थान तक की उपस्थिति काफी मजबूत है. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजस्थान तक के 1 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स/फॉलोअर्स मौजूद हैं.
राजस्थान तक की नई वेबसाइट पर आपको न्यूज आर्टिकल, वेब स्टोरी और वीडियो की शक्ल में अलग-अलग तरह के कंटेंट मिलेंगे. ये सारे कंटेंट आपकी डिवाइस मसलन मोबाइल और डेस्कटॉप फ्रेंडली बनाए गए हैं.
इस नए लॉन्च के बारे में बताते हुए Tak चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने कहा, ‘अलग-अलग सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए अपनी प्रभावशाली मौजूदगी के बाद अब Rajasthantak.com की मदद से हम राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर पाएंगे. हमारी कोशिश है कि हम अपने दर्शकों-पाठकों को वीडियो के साथ-साथ अन्य दूसरे फॉर्मेट में भी कंटेंट पेश कर पाएं ताकि उनके एक्सपीरियंस बेहतर हो. हमारी वेबसाइट पर पाठकों को राजस्थान से जुड़े इनडेफ्थ न्यूज आर्टिकल, वेब-स्टोरी, फोटो गैलरी और लाइव अपडेट्स मिलेंगे.’
उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले एक साल के दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों जैसे मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में हम अपने नेटिव प्लेटफॉर्म्स को सफलतापूर्वक लाने में कामयाब हुए हैं. आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर हमारा यह कारवां और आगे बढ़ेगा. हम यूं ही नए-नए रिजनल मार्केट तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करते रहेंगे.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नई वेबसाइट की लॉन्चिंग की जरूरतों पर बात करते हुए TV टुडे के डिजिटल फर्स्ट चैनल्स के सीईओ विवेक गौड़ ने बताया, ‘पिछले एक साल में राजस्थान तक को सोशल मीडिया पर 300 मिनियन से अधिक व्यूज हासिल हुए हैं. अब अपने इस प्लेटफॉर्म की मदद से हम एंड यूजर्स के लिए कंटेंट का एक बेहतर ईकोसिस्टम तैयार करना चाहते हैं.’
इंडिया टुडे के डिजिटल फर्स्ट चैनल्स से मिलिए
Tak और Lallantop इंडिया टुडे के डिजिटल-फर्स्ट चैनलों के ग्रुप का हिस्सा हैं. इस नेटवर्क में फिलहाल नेशनल, रीजनल और पाठकों की रुचियों से जुड़ी खबरों पर आधारित 21 चैनल, 6 वेबसाइट और 4 मोबाइल ऐप्लिकेशन हैं. इस ग्रुप के पास 87.9 मिलियन से सब्सक्राइबर्स/पेज लाइक्स हैं और इसके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसे करीब 11.9 अरब वीडियो व्यूज हासिल हैं.
*सोर्स: एक सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक यूट्यूब और फेसबुक पर मिले व्यूज. अगस्त 2022 तक के यूट्यूब सब्सक्राइबर्स और फेसबु पेज लाइक्स. Tak यूनिवर्स + Lallantop.
ADVERTISEMENT
CM योगी ने सिख संत गुरु तेग बहादुर, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को श्रद्धांजलि दी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT