लाइव

Independence Day 2024: लखनऊ में CM योगी ने सरकारी आवास पर फेहराया झंडा, कहीं ये बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Independence Day 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी अपने संबोधन में अपनी सरकार का एजेंडा और रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ में अपने सरकार आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तिरंगा फेहराया. यूपी Tak के इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से जानें पीएम मोदी और सीएम योगी ने अपने संबोधन में क्या-क्या कहा? 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 10:01 AM • 15 Aug 2024

    सीएम योगी ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धता

    सीएम योगी ने कहा, "यूपी में पिछले 7 वर्ष में प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने में सफलता प्राप्त हुई है. विगत 7 वर्ष में 56 लाख से भी अधिक गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया. 2 करोड़ गरीब परिवारों को शौचालय की सुविधा प्राप्त करवाई गई. वन टांगिया, मुसहर, भातू, कोल आदि वंचित समुदायों को आवास, राशन, जमीन के पट्टे,स्कूल आदि के बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है.   आजादी के बाद 70 वर्षों तक उपेक्षित रहे यह लोग आज विकास के मुख्य धारा के साथ जुड़कर गर्व का अनुभव कर रहे हैं."

     

  • 09:59 AM • 15 Aug 2024

    सीएम योगी ने अपने संबोधन में ये कहा

    सीएम योगी ने कहा, "अमृत काल में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक काकोरी ट्रेन एक्शन का यह शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है.  इस अवसर पर प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन के माध्यम से हम देश की आजादी के महानायकों का स्मरण करेंगे. हमारा तिरंगा, भारत की आन बान शान का प्रतीक है. इस वक्त 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा अभियान पूरे उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जा रहा है."

  • 09:03 AM • 15 Aug 2024

    सीएम योगी ने जब फेहराया झंडा तो ऐसा था नजारा

    78वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर तजब राष्ट्रीय ध्वज फहराया तब ऐसा था नजारा: 

     

  • 09:01 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: सीएम योगी ने दी बधाई

    Independence Day 2024 Live: सीएम योगी ने X पर कहा, "78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा दिए गए 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' मंत्र के अनुरूप उत्तर प्रदेश में #UPCM श्री @myogiadityanath जी के नेतृत्व में सर्वसमावेशी, सर्वस्पर्शी एवं समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य हो रहे हैं. #UPGovt गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिला, नौजवान सहित सभी वर्गों के कल्याण हेतु कृतसंकल्पित है. जय हिन्द..."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:58 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: सीएम योगी ने फेहराया झंडा

    Independence Day 2024 Live: आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजरोहण किया.

  • 08:38 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी ने बोले- मैंने सपना देखा है...

    पीएम मोदी ने कहा, "मैंने सपना देखा है कि 2047 विकसित भारत के सपने में सामान्य मानवीय की जिंदगी में सरकार की दखल कम हो. जहां सरकार की जरूरत हो वहां अभाव न हो और सरकार का बिना कारण प्रभाव भी न हो."

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:26 AM • 15 Aug 2024

    जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है: पीएम

    Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा, "बैंकिंग क्षेत्र में जो रिफॉर्म हुआ...आप सोचिए बैंकिंग सेक्टर का पहले क्या हाल था, ना विकास होता था, ना विस्तार होता था, ना विश्वास बढ़ता था...हमने बैंकिंग सेक्टर में अनेक रिफॉर्म किए. आज विश्व के सबसे मजबूत बैंकों में हमारे बैंकों ने अपना स्थान बनाया. जब बैंकिंग मजबूत होती है तो अर्थव्यवस्था की ताकत भी बढ़ती है:

  • 08:24 AM • 15 Aug 2024

    पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र कर कही ये बात

    पीएम मोदी ने कहा, "विश्व में सबसे तेज गति से करोड़ों लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का काम हमारे देश में हुआ. कभी आतंकवादी हमारे देश में आकर हमें मारकर चले जाते थे, जब देश की सेना सर्जिकल स्ट्राइक करती है, जब देश की सेना एयर स्ट्राइक करती है तो देश के नौजवानों का सीना गर्व से भर जाता है."

  • 08:02 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: पीएम ने की गांवों में बिजली पहुंचाने की बात

     

    Independence Day 2024 Live: बकौल पीएम मोदी, "जब लाल किले से कहा जाता है कि देश के 18,000 गांव में समय सीमा में बिजली पहुंचाएंगे, और वो काम हो जाता है तो भरोसा मजबूत हो जाता है."

  • 08:00 AM • 15 Aug 2024

    एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे: मोदी

    Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी ने कहा, "एक समय था कि लोग देश के लिए मरने के लिए प्रतिबद्ध थे. आज समय है देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता का...अगर देश के लिए मरने की प्रतिबद्धता आज़ादी दिला सकती है तो देश के लिए जीने की प्रतिबद्धता समृद्ध भारत भी बना सकती है."

  • 07:59 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: प्राकृतिक आपदा से हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है

     

    Independence Day 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, "इस वर्ष और पिछले कई वर्षों से प्राकृतिक आपदा के कारण हमारी चिंता बढ़ती चली जा रही है. प्राकृतिक आपदा में अनेक लोगों ने अपने परिवार जन खोए हैं, संपत्ति खोई है. मैं आज उन सब के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि ये देश इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ा है. "

  • 07:58 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: पीएम ने अपने संबोधन में ये कहा

     

    Independence Day 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस संबोधन में कहा, "आज वो शुभ घड़ी है जब हम देश की आज़ादी के लिए मर मिटने वाले, अपना जीवन समर्पित करने वाले आज़ादी के दीवानों को नमन करने का ये पर्व है. ये देश उनका ऋणी है. ऐसे हर देशवासी के प्रति हम अपना श्रद्धा भाव व्यक्त करते हैं."

  • 07:32 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: PM मोदी ने फेहराया तिरंगा

    Independence Day 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

  • 07:20 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: लाल किला पहुंचा पीएम मोदी का काफिला

    Independence Day 2024 Live: आपको बता दें कि पीएम मोदी का काफिला लाल किला पहुंच गया है. यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. आज लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी लगातार 11वीं बार तिरंगा फहराएंगे.

  • 07:17 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

    Independence Day 2024 Live: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

     

     

  • 07:16 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: लाल किला पहुंचे राहुल गांधी

    Independence Day 2024 Live: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पर पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं. 

     

  • 07:14 AM • 15 Aug 2024

    पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

    पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह X पर पोस्ट करते हुए कहा, "सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद! Independence Day greetings to my fellow Indians. Jai Hind!"

     🇮🇳

  • 07:12 AM • 15 Aug 2024

    Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी आज लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा

    देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर ाक लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. पीएम मोदी आज 7.30 बजे देश को संबोधित भी करेंगे, जिसकी थीम 'विकसित भारत @2047' रखी गई है.

follow whatsapp

ADVERTISEMENT