लाइव
INDIA Alliance Meet Live: जयंत चौधरी को कितनी सीटें मिल सकती हैं?
INDIA Alliance Meet: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को दिल्ली में होगी. इसमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं और नए सिरे से रणनीति बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि दिल्ली में होने इस बैठक में समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव यूपी की अगुवाई कर अपना खाका रखेंगे. वहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा कि यूपी में रालोद चीफ जयंत चौधरी को कितनी सीटें मिलेंगी?
ADVERTISEMENT
लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।
- 05:15 PM • 19 Dec 2023
- 03:51 PM • 19 Dec 2023आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी 80 में से 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अब यह देखना रोचक होगा कि जयंत को कितनी सीटें मिलती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जयंत को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि ये सब अभी कयास हैं.
- 03:39 PM • 19 Dec 2023
जयंत को यूपी में मिलेंगी 8-10 सीटें?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इंडिया गठबंधन के साथी और रालोद चीफ जयंत चौधरी को आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में 8-10 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, इस बीच दिल्ली में इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक शुरू हो गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यूपी में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी? - 03:39 PM • 19 Dec 2023
क्या अभी भी NDA के साथ जा सकते हैं जयंत?
रालोद चीफ जयंत चौधरी को लेकर सियासी गलियारों में यह कयासबाजी लगातार चलती रहती है कि बेशक वह अभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हों, लेकिन वह लोकसभा चुनाव से पहले NDA के साथ जाएंगे. हालांकि, खुद जयंत इन सभी कयासों को कई बार नकार चुके हैं. - 03:25 PM • 19 Dec 2023
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता से मिले अखिलेश यादव
बता दें कि इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले सपा चीफ अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की है. - 03:15 PM • 19 Dec 2023
अशोका होटल पहुंची सोनिया गांधी
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अशोका होटल पहुंची हैं. सोनिया गांधी के अलावा, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी पहुंचे हैं. - 03:02 PM • 19 Dec 2023
हम अपनी रणनीति और सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे: जयंत
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, "बैठक में देश के सभी जिम्मेदार नेता मौजूद रहेंगे. हम अपनी रणनीति और सीट बंटवारे पर भी चर्चा करेंगे..." - 02:50 PM • 19 Dec 2023
अशोका होटल पहुंचे जयंत
आपको बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी भी अशोक होटल पहुंचे गए हैं. - 01:43 PM • 19 Dec 2023
मीटिंग के लिए अशोका होटल पहुंचे अखिलेश
सपा चीफ अखिलेश यादव इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल होने के लिए अशोका होटल पहुंच चुके हैं. अखिलेश के अलावा, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे , आदित्य ठाकरे, संजय राऊत और रामगोपाल यादव समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे हैं. - 01:11 PM • 19 Dec 2023
इंडिया अलाइंस वाले अपनी चिंता जारी रखें: मंत्री राजभर
यूपी के मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'इंडिया अलाइंस वाले अपनी चिंता जारी रखें. यूपी में खाता नहीं खुलेगा. विपक्ष और अखिलेश के पास पीएम मोदी के खिलाफ जाने की ताकत नहीं है.' - 01:00 PM • 19 Dec 2023
यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है: डिंपल
लोकसभा से सस्पेंड होने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डिंपल यादव ने कहा, "आज लगभग 40 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए हैं. कल भी लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर 80 से ज्यादा सांसद निलंबित हुए. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जो वातावरण हम देख रहे हैं, जहां हम संसद में अपनी बात नहीं रख पा रहे हैं वह सरकार की पूरी विफलता को दर्शाता है." - 12:55 PM • 19 Dec 2023
शिवपाल ने मायावती को लेकर कही बड़ी बात
बसपा चीफ मायावती के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा, "भाजपा से दूरी बनाएं, तभी उन्हें इंडिया गठबंधन में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है." - 12:53 PM • 19 Dec 2023
यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है: अखिलेश यादव
विपक्षी सांसदों के निलंबन पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 'एएनआई' से कहा, "यह सरकार सही बात सुनना नहीं चाहती है. भाजपा से यह पूछना चाहिए कि वे लोकतंत्र का मंदिर बोलते हैं. हम सब अपने भाषणों में लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं. ये किस मूंह से इसे लोकतंत्र का मंदिर कहते हैं, जब ये विपक्ष को बाहर कर रहे हैं. अगर ये दूसरी बार सरकार में आ गए तो यहां बाबासाहेब अंबेडकर का संविधान नहीं बचेगा." - 12:38 PM • 19 Dec 2023
डिंपल यादव लोकसभा से हुईं सस्पेंड
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक मंगलवार को होनी है. मगर इस बैठक से पहले लोकसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि लोकसभा से आज 41 और सांसद सस्पेंड हुए, जिनमें डिंपल यादव का नाम भी शामिल है. - 11:59 AM • 19 Dec 2023
इंडिया की बैठक से पहले केजरीवाल की स्टालिन से मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बैठक से पहले मंगलवार को यहां तमिलनाडु के अपने समकक्ष एम. के. स्टालिन से मुलाकात की. केजरीवाल की स्टालिन से मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को मजबूत करना है. - 11:50 AM • 19 Dec 2023
क्या है अखिलेश का फॉर्मूला?
अखिलेश का फॉर्मूला है सभी दल अपनी ताकत और हैसियत के हिसाब से उत्तर प्रदेश में सीटें लें. सिर्फ अपना नंबर बढ़ाने के लिए सीटों का फॉर्मूला ना रखा जाए. अखिलेश के अनुसार, सीट बंटवारे का एकमात्र फॉर्मूला जीत की गारंटी होनी चाहिए. यानी जो उम्मीदवार जीतने की ताकत और हैसियत रखता है, वह चाहे किसी पार्टी का हो उसे टिकट मिलनी चाहिए. - 11:50 AM • 19 Dec 2023
कांग्रेस के तेवर हुए कमजोर?
हिंदी पट्टी की तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर है. यही अखिलेश यादव के लिए एडवांटेज बन गया है. कांग्रेस पार्टी भी अखिलेश को नाराज करने के मूड में नहीं है. बीती शाम दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में हुई यूपी कांग्रेस और कांग्रेस आला कमान के बीच बैठक में इस बात का इशारा मिल गया कि पार्टी उत्तर प्रदेश में अब समाजवादी पार्टी के साथ तल्खी नहीं चाहेगी. - 11:31 AM • 19 Dec 2023
विपक्षी नेताओं की आज दिल्ली में बैठक, एजेंडे में सीट बंटवारा
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की आज, 19 दिसंबर को नई दिल्ली में चौथी बैठक है. इस बैठक का प्राथमिक एजेंडा प्रमुख राज्यों में सीटें आवंटित करने पर ध्यान केंद्रित करना है. गौर देने वाली बात यह है कि इंडिया गठबंधन के लिए उत्तर प्रदेश की अगुवाई कर रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सीट शेयरिंग के लिए जो फार्मूला पेश करेंगे, क्या उस पर बात बन पाएगी या नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT