हापुड़: 100 और 99.99 परसेंटाइल लाकर जुड़वा भाइयों ने एक साथ JEE मेन्स परीक्षा की पास

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के संजय विहार कॉलोनी के निवासी दो सगे भाइयों ने एक साथ जेईई मेन्स की परीक्षा पास की है. इस परिणाम के साथ दोनों भाइयों ने अपने परिवार के साथ-साथ जनपद का भी नाम रोशन किया है.

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेन्स की परीक्षा में हापुड़ जनपद के दो सगे भाई निपुण और निकुंज ने परीक्षा पास की है, जिसमें निपुण को 100 परसेंटाइल मिले हैं वहीं निकुंज को 99.99% परसेंटाइल मिले हैं.

यह दोनों ही भाई मेरठ रोड स्थित बीआर इंटरनेशनल स्कूल में इंटर क्लास के छात्र हैं, जो अबकी बार इंटर के एग्जाम भी देंगे.

संजय विहार कॉलोनी के रहने वाले संजय गोयल के दोनों ही बेटे शुरू से ही पढ़ाई में काफी मेधावी हैं. 2 वर्ष पूर्व सीबीएससी द्वारा आयोजित हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में भी निपुण ने 100 परसेंटाइल और निकुंज ने 99.88 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे.

इनके विद्यालय के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि ये बच्चे शुरू से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे. आज इन बच्चों ने जेईई मेन्स का एग्जाम 100 परसेंटाइल के साथ क्लियर किया है तो वहीं हमारे विद्यालय के दो अन्य छात्र भी इस परीक्षा में पास हुए हैं, जिन्होंने 92.89 परसेंटाइल लाकर यह परीक्षा पास की है. ऐसे होनहार छात्रों से जहां परिवार का नाम रोशन होता है तो वहीं जनपद का नाम भी रोशन होता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हापुड़ कचहरी शूटआउट में फरार चल रहा कुख्‍यात मनोज भाटी एनकाउंटर में ढेर, 1 लाख का था इनामी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT