हापुड़: अच्छे दाम न मिलने से नाराज किसानों ने गोभी की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
हापुड़ जिले में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेतों में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया. किसानों का कहना…
ADVERTISEMENT
हापुड़ जिले में किसानों ने गोभी के अच्छे दाम न मिलने पर अपने खेतों में ही खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलवा दिया.
किसानों का कहना है कि बंदगोभी को बाजार में ले जाने का दाम भी नहीं मिल पा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक किसान ने अपनी 12 बीघा तो दूसरे गांव के किसान ने अपनी 25 बीघा गोभी के खेत में ट्रैक्टर से खेत को जोत दिया है.
ततारपुर गांव निवासी किसान विपिन त्यागी ने 11 बीघा खेत में बंद गोभी की खेती की थी.
ADVERTISEMENT
मगर मंडी में दाम न मिलने के कारण विपिन त्यागी को मजबूरन खेतों में खड़ी फसल को जोतना पड़ा.
विपिन त्यागी कहते हैं कि इस बार बहुत मंदा है , गोभी को कोई पूछने वाला नहीं है. काफी मेहनत कर लागत लगाई लेकिन फिर भी लागत तक भी नहीं मिल पा रही है.
ADVERTISEMENT
हापुड़ में विपिन त्यागी अकेले ऐसे किसान नहीं है. उनके जैसे और भी किसान हैं, जो अपने खेतों को जोत रहे हैं.
ADVERTISEMENT