हमीरपुर: अन्ना जानवरों के बाद अब काले हिरण फसलों के बने दुश्मन, किसान परेशान
बुंदेलखंड इलाके में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं. पहले नील गायों का आतंक था फिर अन्ना जानवर मुसीबत बने…
ADVERTISEMENT
बुंदेलखंड इलाके में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं.
पहले नील गायों का आतंक था फिर अन्ना जानवर मुसीबत बने और अब हिरणों की तादाद किसानों के लिए नई मुसीबत बन कर उभरी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमीरपुर जिले में अचानक काले हिरणों की तादाद इतनी बढ़ गई है कि फसलों को हिरणों से बचाने में किसानों के पसीने छूट रहे हैं.
इन काले हिरणों के झुंड के झुंड खेतों में देखे जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस समय जब खेतों में फसल उग आई है तब कोपल खाने के लिए हिरणों के झुंड जंगलों से निकल कर खेतों में पहुंचने लगे हैं.
ऐसे में अब किसान अन्ना जानवरों के साथ ही हिरणों से भी परेशान नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT