ट्यूरिस्ट प्लेस बनेगा हमीरपुर का मौदहा बांध, होंगी ये सब सुविधाएं, करोड़ों का होगा खर्चा
UP में हमीरपुर जिले का इकलौता मौदहा बांध अब ट्यूरिस्ट प्लेस में तब्दील होगा. बता दें कि जिले के इस मौदहा बांध को सजाने-संवारने के…
ADVERTISEMENT
UP में हमीरपुर जिले का इकलौता मौदहा बांध अब ट्यूरिस्ट प्लेस में तब्दील होगा.
बता दें कि जिले के इस मौदहा बांध को सजाने-संवारने के लिए प्रशासन ने 15 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यहां म्यूजिकल फाउंटेन, वॉटर स्पोर्ट्स, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैफेटेरिया, मोटल, मोटर बोट, लाइटिंग के साथ-साथ पर्यटकों को तमाम सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलते ही मौदहा बांध पर सुंदरीकरण का काम शुरू हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने बताया कि ‘यह बांध बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से मात्र चार किलोमीटर दूर है, इसलिए पर्यटकों को यहां आने में आसानी होगी.’
हमीरपुर की राठ तहसील में पड़ने वाला मौदहा बांध विरमा नदी पर बना है. इसकी लंबाई लगभग पौने चार किलोमीटर है. इस बांध के बीच में एक ‘आईलेंड’ भी है.
ADVERTISEMENT
विकास मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में बांध के बीच में पड़ने वाले आईलेंड में कोटेजेस बनाते हुए उसमें लैंड स्केप्स डेवलप किए जाने हैं.
ADVERTISEMENT