गोंडा: बोरे में भरे तिरंगे जलाए जाने का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोंडा जिले में सरकारी दफ्तरों की सफाई के दौरान बोरे में भरे गये तिरंगों को कथित रूप से आग के हवाले करने का वीडियो वायरल होने के मामले में जिला प्रशासन ने दो सदस्यीय टीम गठित करके जांच रिपोर्ट तलब की है. मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सोमवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित विकास भवन के सरकारी दफ्तरों की साफ-सफाई के दौरान कर्मचारियों द्वारा रविवार को बोरे में रखे तिरंगे को आग के हवाले किए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई थी.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय टीम गठित करके जांच आख्या तलब की है.

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी ने बताया कि गत अगस्त माह में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में वितरण के लिए झंडे मंगाए गए थे. उन्होंने कहा कि कुछ झंडे मानक के अनुरूप नहीं थे, इसलिए उन्हें वितरित नहीं किया गया था और विकास भवन के ही एक कक्ष में रखवा दिया गया था. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण दफ्तरों की साफ-सफाई की जा रही थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विद्यार्थी ने बताया कि इसी दौरान सफाई कर्मचारियों ने अन्य रद्दी फाइलों व कागजों के साथ उस बोरी को भी जला दिया, जिनमें तिरंगे रखे थे.

गौरतलब है कि सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विकास भवन के पीछे कुछ बोरों में जलते हुए राष्ट्र ध्वज कथित तौर पर दिखाई दे रहे थे. इसमें किसी को यह कहते हुए सुना जा रहा था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत वितरण के लिए आए झंडों को आग के हवाले कर दिया गया है.

पति के शव के पास बेटे को छोड़ प्रेमी के साथ भागी मां? मासूम ने बताई उस रात की ये कहानी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT